अमेरिका में घातक तूफान का कहर जारी
घातक सर्द तूफान ने अमेरिका के ज्यादातर हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है. सड़क से लेकर मकान तक बर्फ से ढके हुए हैं और अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है.
सड़क पर चलना मुश्किल
पश्चिमी न्यूयॉर्क में हालत बहुत खराब है. सड़कों पर चलना खतरनाक हो गया है, विमान की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और ऐसा लग रहा है कि यह पूरा हफ्ता बर्फ के साये में ही बीतेगा.
लोगों की मौत
पूरे देश से लोगों के मौत की खबरें आ रही हैं. न्यूयॉर्क की एरी काउंटी में 12 लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 26 साल से 93 साल तक है. नायाग्रा में एक, ओहायो में 10, मिजूरी, कैंसस और केंटकी में 6 लोगों की मौत हुई है.
देश भर में खराब मौसम
बड़ी संख्या में लोग ऐसे घरों में बिना बिजली की सप्लाई के रह रहे हैं. कनाडा के नजदीक ग्रेट लेक से लेकर मेक्सिको की सीमा के पास रियो ग्रांडे तक का इलाका खराब मौसम की चपेट में है.
60 फीसदी आबादी को चेतावनी
अमेरिका की 60 फीसदी आबादी को मौसम विभाग से सलाह या चेतावनी दी गई है. पूर्व के चट्टानी पर्वतों से लेकर अपलाचेंस के पर्वतों तक तापमान सामान्य से बहुत अधिक नीचे चला गया है.
आपातकालीन सेवाएं ठप्प
बर्फीली आंधी ने बफेलो में सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा की हैं. हालत ये है कि यहां आपातकालीन सेवाएं भी ठप्प हो गई हैं. न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर ने बताया कि बफेलो में दमकल विभाग के लगभग सारे ट्रक शनिवार को बर्फ में फंस गये थे.
गाड़ी चलाने पर रोक
बफेलो में गाड़ी चलाने पर रविवार को रोक लगा दी गई और जगह जगह गाड़ियां बर्फ के नीचे दबी हुई हैं. आपातकालीन सेवा के लिए निकले दमकल विभाग के ट्रक चलाने की स्थिति भी नहीं बन पा रही थी.
बर्फ हटाना मुश्किल
बफेलो नायग्रा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह सात बजे तक 43 इंच बर्फ जमी हुई थी. यहां का एयरपोर्ट मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. सड़कों से बर्फ हटाना भी संभव नहीं.
हर तरफ बर्फ ही बर्फ
भारी बर्फ के ढेर ने कारों और घरों को ढक रखा है और बहुत तो क्रिसमस के मौके पर भी बिना बिजली की सप्लाई के रहे. बर्फ अब भी गिर रही है तो कई जगहों पर इसकी परत 1-2 फीट तक और मोटी हो सकती है.
राहत पाने की मुश्किलें
कई जगहों पर वॉर्मिंग शेल्टर बनाये गये हैं लेकिन आम लोगों के लिए वहां तक पहुंच पाना भी मुश्किल हो रहा है. घर से बाहर निकल कर 10 मिनट तक भी ठंड सहन करना मुश्किल है.
वॉर्मिंग शेल्टर में शरण
कई लोगों की गाड़ियां बर्फ में फंस गईं और जब तक तेल था वे उसे चालू रखे हुए थे लेकिन जब तेल खत्म हो गया तो जोखिम उठा कर पैदल ही अपने बच्चों को गोद में लेकर वॉर्मिंग शेल्टर तक गये.
मुश्किलों से भरे दिन
जमा देने वाली सर्दी है और इसी बीच बिजली की सप्लाई नहीं है. कई लोगों ने कार में जा कर फोन चार्ज किये हैं. लोग गर्मी पाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. बफेलोवासियों ने पहली बार इतने लंबे समय के लिए ऐसी स्थिति देखी है.
बिजली की समस्या
माइन से लेकर सिएटल तक की बिजली गुल हो गई थी लेकिन प्रशासन किसी तरह बिजली और हीटिंग की सेवा बहाल कर दी है. सबसे बुरे हालात में करीब 17 साथ लोग बगैर बिजली के थे अब अब यह संख्या दो लाख के आसपास है.
कार में फंसे लोग
कई जगहों पर लोग दो दिन तक कार में ही फंसे रहे. न्यूयॉर्क में पुलिस को कुछ कारों से शव मिले हैं और उनका कहना है कि ऐसी मौतों की संख्या और बढ़ सकती है.
खराब मौसम में लूटपाट
64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं अब भी चल रही हैं और पुलिस के मुताबिक इसी भयंकर मौसम में लूटपाट की घटनाएं भी हुई हैं. कई लोगों की मौत इस वजह से हुई है क्योंकि आपातकालीन मदद उन तक समय पर नहीं पहुंची.