मिलिए ग्रीस की अनस्टासिया येरोलिमाटू से जो 86 साल की उम्र में कमाल की विंडसर्फिंग करती हैं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं. बहुत कुछ हासिल कर चुकीं अनस्टासिया की बस एक ख्वाहिश बची है. वह बरसों पहले मिले एक इंसान से दोबारा मिलना चाहती हैं. कौन है ये शख्स, जिससे मिलने को अनस्टासिया इतनी बेताब हैं, जानिए?