जर्मनी के नेता भी निकल जाते हैं गर्मियों की छुट्टियों पर
गर्मियों के महीनों में जर्मनी के शीर्ष नेता और कई मंत्री भी अपनी छुट्टियां मनाने निकल पड़ते हैं. आइये देखते हैं, जर्मनी के चांसलर अपनी छुट्टियां कहां बिताते आए हैं.
फ्रीडरिष मैर्त्स: जाउअरलांड या बवेरिया में कहीं
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स अपनी पत्नी शार्लोटे के साथ जर्मनी में किसी गुप्त स्थान पर अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं. अनुमान है कि वे जाउअरलांड स्थित अपने होमटाउन या बवेरिया में टेगर्नजे झील के किनारे बने अपने घर में समय बिता रहे हैं.
ओलाफ शॉल्त्स गए थे नेजेलवांग
पूर्व चांसलर ओलाफ शॉल्त्स जर्मनी के उत्तर से आते हैं. लेकिन 2024 में अपनी छुट्टियों के लिए उन्होंने देश के दक्षिण में स्थित बवेरियन आल्प्स को चुना था. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने और उनकी पत्नी ने आलगॉय क्षेत्र के नेजेलवांग में एक घर किराये पर लिया था.
अंगेला मैर्केल की पसंद इटली का साउथ तिरोल
2005 से 2021 तक जर्मनी की चांसलर रही अंगेला मैर्केल हाइकिंग की काफी शौकीन थी. जिस वजह से इटली के साउथ तिरोल के पहाड़ कई सालों तक छुट्टियां मानाने के लिए उनकी पसंदीदा जगह थी.
गेरहार्ड श्रोएडर की पसंद स्पेन का मायोर्का
1998 से 2005 के बीच चांसलर रहे गेरहार्ड श्रोएडर (बाएं) ने साल 2000 में जर्मन लोगों की पसंदीदा जगह, मायोर्का में अपनी छुट्टियां बिताई थीं. वह बाहर जाकर पार्टी करने से ज्यादा घर में शांति से रहना पसंद करते थे.
हेल्मुट कोल की पसंद ऑस्ट्रिया की झील
साल 1982 से 1998 के दौरान जर्मनी के चांसलर रहे हेल्मुट कोल ऑस्ट्रिया के सेंट गिलगन शहर में छुट्टियां बिताते थे. अगस्त 1986 में उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह अपनी पत्नी, हानेलोर के साथ वोल्फगांगजे झील में नाव चलाते नजर आए थे. वह छुट्टियों के दौरान वजन कम करने की कोशिश करते थे. जिसके लिए वह सिर्फ पानी और सूखे ब्रेड खाते थे.
हेल्मुट श्मिट की पसंद पूर्वी जर्मनी की ब्राह्मजे झील
पूर्व चांसलर हेल्मुट श्मिट (1974-1982) जर्मनी के उत्तरी हिस्से में कील से 20 किमी दूर ब्राह्मजे झील के किनारे बने अपने छोटे से लकड़ी के घर में छुट्टियां बिताते थे. हैम्बर्ग के रहने वाले श्मिट और उनकी पत्नी इस गांव में घुल-मिल कर रहते थे और अपना समय बागवानी करते, पढ़ते हुए और शतरंज खेलने में बिताते थे.
विली ब्रांट की पसंद नॉर्वे
1969 से 1974 के बीच जर्मनी के चांसलर रहे विली ब्रांट नॉर्वे में अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते थे. नाजी शासन के दौरान उन्होंने अपने निर्वासन के साल भी यहीं गुजारे थे और यह उनकी पत्नी, रूट का जन्म स्थान भी था.
कुर्ट गेऑर्ग कीजिंगर की पसंद लेक कॉन्सटांस झील
1966 से 1969 तक चांसलर रहे कीजिंगर जर्मनी के सुदूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित कॉन्सटांस झील पर छुट्टियां बिताते थे. 1933 में हिटलर के सत्ता में आने के साल कीजिंगर नाजी पार्टी एनएसडीएपी के सदस्य बने थे और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान विदेश मंत्रालय में प्रमुख पद पर थे. उनके इस अतीत को लेकर वामपंथी छात्र आंदोलन में उनकी खूब आलोचना हुई थी.
लुडविग एरहार्ड की पसंद टेगर्नजे झील
सादा जीवन जीने वाले लुडविग एरहार्ड 1963 से 1966 तक चांसलर रहे. साल में दो बार वे परिवार के साथ बवेरिया के टेगर्नजे झील किनारे अपनी छुट्टियां बिताते थे. चांसलर बनने से पहले तक उन्हें विश्व युद्ध खत्म होने के बाद पश्चिम जर्मनी के आर्थिक सुधार और पुनर्निर्माण का श्रेय दिया जाता है.
कॉनराड आडेनावर की पसंद इटली का लेक कोमो
1949 से 1963 तक पश्चिम जर्मनी के पहले चांसलर रहे कॉनराड आडेनावर का जन्म कोलोन में हुआ था. 1959 से 1966 तक लेक कोमो में विला ला कोलीना में छुट्टियां बिताते थे. जिसके बाद 1977 में उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ने इस इमारत को खरीदकर उसे कॉनराड आडेनावर फाउंडेशन के लिए गेस्ट हाउस बना दिया था.
जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स के पास विमान उड़ाने का पायलट लाइसेंस भी है और अपना प्राइवेट जेट भी. जर्मन सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि चांसलर अपनी गर्मी की छुट्टियों में जर्मनी में ही कहीं रहेंगे.