भविष्य का इंसानः पहनने वाले चार बाजू
जापान के वैज्ञानिकों ने ऐसे बाजू बनाए हैं जिन्हें पहनकर एक ही साथ कई बाजुओं से काम लिया जा सकता है. भविष्य में मानव को कई बाहों वाला बनाने की यह शुरुआत है.
छह बाजुओं वाला इंसान
जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी में मासाहिको इनामी और उनकी टीम ने ये रोबोटिक बाजू विकसित किये हैं. इन्हें कभी भी पहना या उतारा जा सकता है.
जिजाई आर्म्स
जापानी वैज्ञानिकों ने इन बाजुओं को नाम दिया है जिजाई आर्म्स. जिजाई एक जापानी अवधारणा है जिसका मोटा-मोटा अर्थ है, जो चाहे वह करने की स्वतंत्रता.
साझा करना भी संभव
एक बार में चार बाजू एक साथ पहने जा सकते हैं. इनामी कहते हैं कि इससे इंसान को ना सिर्फ दो से ज्यादा बाजू मिल जाते हैं बल्कि वे इन्हें अन्य लोगों के साथ बांट भी सकते हैं.
यह तो शुरुआत है
वैज्ञानिक कहते हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले समय में ऐसे पंख और ड्रोन भी पहने जा सकेंगे. फिलहाल ये बाजू रिमोट से कंट्रोल होते हैं लेकिन इन्हें दिमाग से संचालित करने पर भी काम किया जा रहा है.
हाथ लगा लो या पंजे
चार बाजुओं वाली एक यूनिट का वजन लगभग 14 किलोग्राम होता है और इनमें हाथों के तरह-तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं जैसे कि पांच उंगलियों वाले इंसानी हाथ या तीन उंगलियों वाले पंजे.