आज के ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए कैसे भारत में तटों को बचाने के लिए शोधकर्ता और समुदाय मिलकर काम कर रहे हैं. बांग्लादेश के बारीसाल में महिलाएं साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने में लोगों की मदद कर रही हैं. अंटार्कटिका पर देश अपना अपना दावा ठोकने लगे हैं, लेकिन क्यों. देखें कि पेड़ों पर कील ठोकने से उन्हें कितना नुकसान पहुंच सकता है और एक पुलिस अफसर इससे कैसे निपट रहे हैं.