यूरोप के छोटे छोटे गांव भी अक्सर हर तरह की सुविधाओं से लैस होते हैं. लेकिन वक्त के साथ हालात बदल रहे हैं. जर्मनी के कई गावों को छोड़ लोग शहरों में बस गये हैं और गांवों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.
किसी भी नये देश में आ कर कुछ झटके तो लगते ही हैं. अगर आप भी काम के सिलसिले में जर्मनी आने की सोच रहे हैं, तो जानिये जर्मनी के ऑफिस कल्चर के बारे में ताकि जोर का झटका आपको धीरे से लगे.