स्टील और एल्युमीनियम पर लगने वाला टैरिफ ट्रंप ने किया दोगुना
३१ मई २०२५अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते से स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देंगे. यह उनके व्यापार युद्धों में नवीनतम कदम है, जिसका उद्देश्य घरेलू उद्योगों की रक्षा करना है.
पेंसिल्वेनिया में एक स्टील प्लांट में श्रमिकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में हम स्टील पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं, कोई भी इससे बच नहीं पाएगा." ट्रंप ने बाद में ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि बढ़ी हुई दर एल्युमीनियम पर भी लागू होगी और नए टैरिफ 4 जून से प्रभावी होंगे.
टैरिफों का दौर
जनवरी में राष्ट्रपति पद पर लौटने के बाद से ट्रंप ने सहयोगियों और विरोधियों, दोनों पर व्यापक टैरिफ लगाए हैं, जिससे विश्व व्यापार व्यवस्था हिल गई है और वित्तीय बाजारों में हलचल मच गई है. हालांकि इन टैरिफों को इस हफ्ते की शुरुआत में एक कानूनी झटका जरूर लगा था जब एक अदालत ने फैसला सुनाया कि ट्रंप ने अपने अधिकार का उल्लंघन किया था, लेकिन एक अपीलीय अदालत ने 29 मई को कहा कि मुकदमा आगे बढ़ने तक टैरिफ जारी रह सकते हैं.
ट्रंप ने अपनी व्यापार नीतियों का बचाव करते हुए तर्क दिया कि टैरिफ ने अमेरिकी उद्योग को बचाने में मदद की. उन्होंने कहा कि जिस स्टील प्लांट में वह लोगों को संबोधित कर रहे थे, वह मौजूद नहीं होती अगर उन्होंने अपने पहले प्रशासन के दौरान धातु आयात पर शुल्क नहीं लगाया होता.
ऑस्ट्रेलिया-कनाडा खफा
ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने ट्रंप के व्यापार टैरिफ को 'अनुचित और एक दोस्त का काम नहीं' बताया है. फैरेल ने शनिवार को एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया का रुख लगातार स्पष्ट रहा है. ये टैरिफ अनुचित हैं और ये एक दोस्त का काम नहीं हैं." उन्होंने आगे कहा, "ये आर्थिक रूप से खुद को नुकसान पहुंचाने का काम है जो केवल उन उपभोक्ताओं और व्यवसायों को नुकसान पहुंचाएंगे जो स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार पर निर्भर करते हैं. हम टैरिफ हटाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे और मजबूती से इसकी वकालत करेंगे."
यूनाइटेड स्टील वर्कर्स यूनियन (यूएसडब्ल्यू) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डेविड मैककॉल ने कहा, "हमारी प्राथमिक चिंता राष्ट्रीय सुरक्षा, हमारे सदस्यों और उन समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव से है, जहां हम रहते और काम करते हैं." उन्होंने कहा, "प्रेस विज्ञप्ति जारी करना और राजनीतिक भाषण देना आसान है लेकिन बाध्यकारी प्रतिबद्धताएं कठिन हैं."
कनाडा के चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की घोषणा को "उत्तरी-अमेरिकी आर्थिक सुरक्षा के विपरीत" बताते हुए इसकी निंदा की है. चैंबर की अध्यक्ष कैंडिस लैंग ने एक बयान में कहा, "स्टील और एल्युमीनियम में हमारे पास जैसी कुशल, प्रतिस्पर्धी और विश्वसनीय सीमा-पार आपूर्ति श्रृंखला है, उसे समाप्त करने से दोनों देशों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है."
दुनिया का सबसे बड़ा आयातक
अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार, यूरोपीय संघ को छोड़कर, अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा स्टील आयातक है, जिसने 2024 में कुल 26.2 मिलियन टन स्टील का आयात किया. नतीजतन, नए टैरिफ से संभवतः स्टील की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे उद्योग और उपभोक्ता दोनों प्रभावित होंगे.
स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ उन शुरुआती टैरिफों में से थे जिन्हें ट्रंप ने जनवरी में सत्ता में लौटने पर लागू किया था. अमेरिका में आयातित अधिकांश स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ मार्च में प्रभावी हुआ था.
ट्रंप ने यूएस स्टील और जापान के निप्पन स्टील के बीच एक नियोजित साझेदारी पर भी जोर दिया, हालांकि उन्होंने इस सौदे पर कुछ नए विवरण दिए, जिसका पहले विरोध हुआ था. उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी स्टील निर्माता और निप्पन स्टील के बीच हाल ही में घोषित नियोजित साझेदारी के बावजूद, यूएस स्टील संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ही नियंत्रित रहेगा.