दिल्ली में बाढ़ के अभूतपूर्व हालात
यमुना नदी में पानी का स्तर ज्यादा बढ़ जाने के बाद दिल्ली के कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. माना जा रहा है कि दिल्ली में इससे पहले कभी भी यमुना में पानी का स्तर इतना ऊपर नहीं गया.
यमुना का स्तर
13 जुलाई, 2023 को यमुना में पानी का स्तर 208 मीटर पार कर गया, जबकि खतरे का निशान 205 मीटर पर है. इसके बाद नदी के पास बसे उत्तरी, पूर्वोत्तर दिल्ली के कई इलाकों और केंद्रीय और दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 1978 में पानी 207.49 मीटर तक पहुंचा था.
लोग हुए बेघर
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बसे कई लोगों के मकान और दुकानें डूब चुकी हैं. हजारों लोगों को डूबे हुए इलाकों से निकाला गया है और अस्थायी आश्रय गृहों में रखा गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक पूरी राजधानी में करीब 2,500 राहत शिविर बनाए गए हैं.
दूसरे राज्यों का योगदान
नदी में बाढ़ के लिए दिल्ली के साथ साथ दूसरे राज्यों में हुई बारिश को जिम्मेदार माना जा रहा है. दिल्ली सरकार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज में पानी छोड़ा और उसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ आ गई. हरियाणा सरकार का कहना है कि हिमाचल प्रदेश से पानी छोड़ने की वजह से वहां पानी ज्यादा हो गया था.
स्कूल, कॉलेज बंद
बाढ़ के मद्देनजर दिल्ली में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. निजी दफ्तरों को भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहने की सलाह दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों को से जब तक जरूरी ना हो तब तक घर से ना निकलने की अपील की है.
पीने के पानी की व्यवस्था को खतरा
बाढ़ की वजह से दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट संयंत्रों को बंद कर दिया गया, जिससे 2-3 दिनों के लिए पीने के पानी की सप्लाई बाधित होने की आशंका है.
भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित घोषित कर दिया गया है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड से आने वाली बसों को भी सिंघु बॉर्डर पर ही खाली कर देने के आदेश दिए गए हैं.
यातायात प्रभावित
बाढ़ग्रस्त इलाकों में सड़क यातायात के साथ साथ मेट्रो सेवायें भी प्रभावित हुई हैं. मेट्रो के चार पुल नदी के ऊपर बने हुए हैं और उन चारों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया गया. कुछ मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचने के रास्ते में पानी भरा गया जिसकी वजह से स्टेशनों तक पहुंचना मुश्किल हो गया.
आपदा के बीच जिंदगी
ये महिलाएं बाढ़ के पानी में ही अपने एक मृत रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर रही हैं.
लाखों क्यूसेक पानी
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल भर हथिनी कुंड बैराज से करीब 352 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा जाता है, लेकिन मंगलवार 11 जुलाई को अचानक 3.59 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
22 किलोमीटर बहती है नदी
दिल्ली में यमुना वजीराबाद बैराज से लेकर ओखला बैराज तक 22 किलोमीटर की यात्रा तय करती है. यह यमुना की कुल लम्बाई का सिर्फ दो प्रतिशत हिस्सा है लेकिन दिल्ली में यह बेहद प्रदूषित हो जाती है.
पहले भी आई बाढ़
दिल्ली में इससे पहले 2018 और 2013 में भी बाढ़ आई थी, जिनमें नदी के किनारे बसे कई इलाके डूब गए थे और लोगों को अस्थायी शिविरों में जाना पड़ा था. (रऊफ फिदा)