बजट 2023 में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश किया. बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए हैं. कुछ चीजें सस्ती हुईं तो कुछ महंगी हुईं हैं. जानते हैं क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा.
सस्ती होगी ई-गाड़ी
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे. सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी.
महंगी होगी किचन चिमनी
रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली विदेशी किचन चिमनी अब महंगी हो जाएगी.
सस्ते होंगे मोबाइल फोन
मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स, कैमरा लैंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटेगी. देश में मोबाइल फोन उत्पादन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
महंगी होगी सिगरेट
सरकार ने सिगरेट पर आयात शुल्क बढ़ाकर 16 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही आयातित सिगरेट महंगी होंगी.
प्लेटिनम और सोना महंगा
बजट में सोना और प्लेटिनम महंगा कर दिया गया है.
टीवी पार्ट्स सस्ते
टीवी पार्ट्स पर सरकार ने आयात शुल्क 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया है.
लैब में बने हीरों को बढ़ावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि लैब में बने हीरों के उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. इस वक्त दुनियाभर में प्राकृतिक हीरों की जगह लैब में बने हीरों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए सरकार ने बजट में लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम कर दी है.