रूसी सैनिक अड्डे पर यूक्रेन का ड्रोन से बड़ा हमला
१ जून २०२५यूक्रेन की राजधानी कीव से हजारों किलोमीटर दूर मौजूद सैनिक अड्डे पर खड़े कई विमान इस हमले का निशाना बने हैं. कहा जा रहा है कि लगभग 2 अरब डॉलर के विमान इस हमले में नष्ट हुए हैं. यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की ओर से बड़ा हमला कहा जा रहा है.
यूक्रेन की एसबीयू सिक्योरिटी सर्विस के एक सू्त्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि रूस के अंदर हमले का, "लक्ष्य मोर्चे से दूर दुश्मनों के बमवर्षक विमानों को तबाह करना था." सूत्रों का कहना है कि पूर्वी साइबेरियाई ओलेन्या के शहर बेलाया के साथ ही मॉस्को के पूर्व में मौजूद इवानोवो और ड्यागिलेवो को निशाना बनाया गया है.
हमले की चपेट में 40 विमान
बेलाया के सैनिक अड्डे पर 40 से ज्यादा विमान हमले की चपेट में आए हैं और इसके बाद वहां आग लग गई. कुछ ऐसे वीडियो भी हैं आए हैं जिनमें कई विमानों को जलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.
यूक्रेन को फिर नहीं मिली टॉरस मिसाइल
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को इस हमले के बारे में बताया. इस अधिकारी के मुताबिक इसके लिए तैयारी में डेढ़ साल का वक्त लगा. इसकी निगरानी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की निजी रूप से कर रहे थे. हमले के लिए ड्रोन को कंटेनरों में रख कर रूसी इलाके में काफी अंदर तक लाया गया. कथित रूप से ड्रोन ने 41 विमानों को निशाना बनाया है. इसमें ए-50, टीयू-95 और टीयू-22एम विमान शामिल हैं.
रूस के रक्षा मंत्री ने टेलिग्राम पर इस बात की पुष्टि की है कि कई सैन्य विमानों में "आग लग गई" है. रूस के पांच हवाई अड्डे इस हमले की चपेट में आए हैं. रूसी इर्कुस्क इलाके के गवर्नर इगोर कोबजेव का कहना है कि, "साइबेरिया में यह इस तरह का पहला हमला था."
इससे पहले यूक्रेन ने कहा था कि रूसी सेना के हमले में कम से कम 12 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है. रूस की ओर से यह हमला सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर किया गया था. इसके बाद थल सेना के कमांडर ने इस्तीफा दे दिया.
रूसी इलाके में दो पुल गिरे
रूस का कहना है कि यूक्रेन की सीमा से लगते इलाके में दो पुल गिर गए हैं. इन्हें विस्फोटकों के जरिए गिराया गया है. उन्होंने इसे "आतंकवाद की कार्रवाई" कहा हालांकि इसके लिए यूक्रेन को तत्काल जिम्मेदार नहीं बताया है.
रूस और यूक्रेन के संभावित शांति समझौते की शर्ते और खतरे
रूसी अधिकारियों का कहना है कि एक धमाके में ब्रयांस्क इलाके का एक सड़क पुल शनिवार को गिर गया. इसकी वजह से मॉस्को जा रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई और सात लोगों की मौत हो गई. इसके बाद रविवार सुबह कुर्स्क इलाके में एक रेल पुल धमाके में ध्वस्त हो गया. इसके नतीजे में एक माल गाड़ी पटरी से उतरी और ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया.
पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन की सीमा से लगते सुमी इलाके में रूसी सैनिक आगे बढ़ रहे हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ हवाई हमले किए हैं.
इस बीच रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह एक यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से बातचीत के लिए इस्तांबुल भेज रहे हैं. यूक्रेनी दल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोवन करेंगे. यह बातचीत सोमवार को होनी है.