इस्तांबुल की एक अदालत ने खोजी पत्रकारिता करने वाली पेलिन उंकर को 13 महीने जेल की सजा सुनाई है. उन पर पूर्व प्रधानमंत्री यिलदिरिम और उनके बेटों की "मानहानि और अपमान" करने के आरोप सिद्ध हुए.
बीते 15 साल में तुर्की जितना बदला है, उतना शायद ही दुनिया का कोई और देश बदला होगा. कभी मुस्लिम दुनिया में एक उदार और धर्मनिरपेक्ष समाज की मिसाल रहा तुर्की लगातार रूढ़िवाद और कट्टरपंथ के रास्ते पर बढ़ रहा है.