ट्यूनीशिया के एक बड़े भूभाग में जंगलों का विस्तार है. कई साल से यहां बारिश कम हो रही है. सूखे के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. अब एआई की मदद से समय रहते आगाह करने का एक सिस्टम बनाया जा रहा है. इससे ना केवल जंगल में लगी आग से निपटना आसान हो सकता है, बल्कि आग लगने से पहले ही जोखिम वाले इलाकों की पहचान की जा सकती है.