ऑर्ब मीडिया नाम की संस्था ने नौ देशों से पानी की बोतलें खरीदीं और उन पर टेस्ट किया. लगभग हर बोतल में माइक्रोप्लास्टिक मिला है. भारत का लोकप्रिय ब्रैंड बिसलेरी भी इसमें शामिल है.
इंसान प्लास्टिक से बुरी तरह घिर चुका है. वह प्लास्टिक खा रहा है, पी भी रहा है और पहन भी रहा है. देखिये कहां कहां मौजूद है अतिसूक्ष्म यानि माइक्रोप्लास्टिक.