बवंडर में तहस नहस अमेरिका के गरीबों की जिंदगी
घरों के बाहर उखड़े हुए पेड़ गिरे हैं जिनके पत्ते, टहनियां जमीन पर और जड़ें हवा में हैं. भीतर स्ट्रेचरों पर खाने का अंबार है. मिसिसिपी की मदद के लिए स्वयंसेवक पहुंच रहे हैं. बवंडर ने यहां जिंदगी उलट पुलट कर रख दी है.
सबकुछ तहस नहस
बवंडर आने के 24 घंटे के भीतर रेड क्रॉस की टीम पहुंच गई, लेकिन तब तक रोलिंग फॉर्क के 2000 निवासियों में से 25 लोगों की जान जा चुकी थी. राहतकर्मी लोगों को सूचना, भोजन, पानी, दवाएं, डायपर और दूसरी जरूरी चीजें मुहैया कराने में जुटे हुए हैं.
युद्ध का मैदान
बवंडर के बाद यह इलाका किसी 'युद्ध के मैदान' में तब्दील हो गया. कहीं एंबुलेंस के सायरन गूंजने लगे तो कहीं राहतकर्मियों की भीड़, किसी का घर उजड़ा तो किसी की गाड़ी पलट गई और कोई खुद ही दुनिया से चला गया.
उजड़े घर
बहुत से लोगों के घर इस बवंडर की चपेट में आने के बाद रहने लायक नहीं बचे. कुछ मकानों की तो पूरी छत ही उड़ गई. कई लोगों ने बाथरूम और दूसरी जगहों पर छिप कर अपनी जान बचाई. राहत के लिए पहुंचे लोगों ने शेल्टर बनाने में मदद की ताकि प्रभावित लोगों को वहां रखा जा सके.
तेज हवाओं का कहर
करीब 320 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार वाली हवाएं लेकर आया बवंडर, 160 किलोमीटर लंबे इलाके से गुजरा है. बहुत से लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की तादाद भी बढ़ने की आशंका है. बवंडर के बाद एक दूसरे का हाथ थामे अपने घरों में जा कर हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं.
गाड़ियों को नुकसान
छोटी बड़ी कई गाड़ियां भी बवंडर की चपेट में आ कर बर्बाद हो गई हैं. अलाबामा में एक ट्रेलर पलट गया. इसके नीचे दब कर एक आदमी की मौत हुई है. कई और जगहों पर गाड़ियां औंधी पड़ी हुई हैं. बवंडर ने पूरे इलाके को अस्त व्यस्त कर दिया है.
बवंडर के बाद बिजली गायब
बवंडर के बाद बिजली की सप्लाई चालू करने के लिए बड़े स्तर पर कोशिशें हुईं लेकिन रविवार शाम तक भी 60 हजार से ज्यादा लोग बगैर बिजली के रह रहे थे.
सरकार की मदद
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अस्थायी घरों के लिए पैसा देने के साथ ही जिन लोगों के घर का बीमा नहीं है उन्हें सस्ते कर्ज देने के लिए आपातकालीन आदेश जारी किया है. बहुत से लोग यह भी शिकायत कर रहे हैं कि सरकार की तरफ से समय रहते ना तो चेतावनी दी गई ना ही उनकी मदद के लिए कोशिश की गई.
बवंडर की भविष्यवाणी मुश्किल
मौसम विभाग इस तरह के बवंडरों की सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता. अमेरिका के मध्य और उत्तरी हिस्से में इस तरह के बवंडरों की आने की घटनाएं अकसर होती हैं. हालांकि बीते सालों में इनकी तीव्रता बढ़ती जा रही है.
गरीब इलाका है मिसिसिपी
अमेरिका के सबसे गरीब राज्यों में एक है मिसिसिपी और बवंडर जिस इलाके में आया वह और भी ज्यादा गरीब है. यहां के ज्यादातर लोगों की रोजीरोटी खेती और खेतों में मजदूरी से चलती है. बवंडर की चपेट में आये शार्की और हंफ्री काउंटी में 35 और 33 फीसदी गरीबी है जबकि मिसिसिपी में 19 फीसदी.
छिटपुट आबादी
कपास, मक्का और सोयाबीन के खेतों के साथ रहने वाली यहां की आबादी ज्यादा घनी नहीं है. हालांकि जो लोग बवंडर की चपेट में आये हैं उनके लिए दोबारा से खुद को खड़ा करना आसान नहीं होगा.