2023 में घूमने के लिए शानदार जगहें
दुनिया में बहुत सारी जगहें हैं देखने और जानने के लिए. घूमने का कीड़ा काट रहा हो और प्रेरणा की जरूत हो तो हम आपके लिए कुछ ढूंढ कर लाये हैं, रोमांचक शहरों से लेकर शांत प्रकृति और बेहतरीन संस्कृति की मिसालों तक.
यूरोप की सांस्कृतिक राजधानीः तिमिसोआरा, रोमानिया
अगले साल तिमिसोआरा के माथे पर यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी का तमगा होगा. रोमानिया का यह तीसरा सबसे बड़ा शहर इतिहास और बहुसंस्कृति के रंगों से सराबोर है. यह ऑटोमन साम्राज्य और बाद में हाब्सबुर्ग के शासन में सेना का गढ़ था. बारोक शैली के वास्तु ने इसको "लिटिल वियना" का भी नाम दिया है. तिमिसोआरा वही जगह है जहां से 1989 में रोमानियाई क्रांति शुरू हुई.
स्मार्ट और टिकाऊः सेविया, स्पेन
स्पेन की गर्मी काफी तेज होती है, खासतौर से दक्षिण में. यही वह जगह है जहां धूप के चश्मे और छाता जरूरी है. आपको यहां ऐसी लकड़ी से बनी डिजाइनर छत मिलेंगे जो मध्य सेविया में बड़ी राहत देते हैं. आंदालुसिया का शहर टिकाऊ वास्तु, ट्रैफिक प्लानिंग और ऐसी कई चीजों में मिसाल है. यही वजह है कि इसे 2023 के लिए यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म का खिताब मिला है.
विषमताओं का शहरः ड्रेसडेन, जर्मनी
लोनली प्लेनेट ने हाल ही में पूर्वी जर्मनी के ड्रेसडेन शहर को 2023 में घूमने के लिए बेहतरीन शहरों में शामिल किया. इस सूची में दूसरे नाम लीमा, मैनचेस्टर और मार्सेय हैं. ड्रेसडेन के पुराने शहर में बारोक शैली की फिर से बनाई गई प्राचीन इमारतें देखने वालों की आखों में चमक भर देती हैं. इसके साथ ही एल्बे नदी के दूसरी तरफ बने आधुनिक अपार्टमेंट भी खुब लुभाते हैं.
जश्न का सालः सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
2023 में सिडनी का ओपेरा हाउस 50 साल का हो रहा है. इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए इस जगह 230 कार्यक्रमों की योजना बनी है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई और अंतरराष्ट्रीय सितारे हिस्सा लेंगे. इनमें से कई मुफ्त होंगे. इन कार्यक्रमों का समापन अक्टूबर 2023 में एक भव्य कंसर्ट के साथ होगा.
पार्टी टाइमः लिवरपूल, ब्रिटेन
लिवरपूल इस साल यूक्रेन की तरफ से यूरोविजन सॉन्ग कंटेस्ट की मेजबानी कर रहा है. इसे यूक्रेन में होना था. संगीत का यह शानदार जलसा 13 मई, 2023 को होगा. लिवरपुल अपने जिंदादिल संगीत के लिए बढ़िया विकल्प था. आखिर यही वो जगह है जहां बीटल्स साथ आये और दुनिया को अपने संगीत के सुरों पर नचाया. लिवरपूल को 2015 में यूनेस्को सिटी ऑफ म्यूजिक का खिताब भी मिला था.
द ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियमः काहिरा, मिस्र
राजधानी काहिरा के ठीक बाहर बने द ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियम के दरवाजे 2023 में खुल जायेंगे. गीजा के पिरामिडों के कदमों तले बना ये विशाल म्यूजियम कांच के विशाल बाहरी हिस्से की वजह से और खास है. 90,000 वर्गमीटर की जगह में करीब 50,000 पुरातात्विक नमूनों की नुमाइश होगी. यह म्यूजियम अपनी तरह का सबसे विशाल म्यूजियम होगा.
सच्चाई और जीवन का उत्साहः अक्रा, घाना
लोनली प्लेनेट ने पश्चिमी अफ्रीका के घाना को उसकी वास्तविकता और जिंदादिल माहौल के लिए निश्चित रूप से घूमी जाने वाली जगह माना है. खूब चहलपहल वाली कई सारी बेहतरीन सड़कों और बाजारों वाली घाना की राजधानी सचमुच किसी जादू जैसी दिखती है. इसका एक काला इतिहास भी है. औपनिवेशिक दौर में यह गुलामों के व्यापार का केंद्र था.
फिर से खुला ट्रांस भूटान रेल, भूटान
करीब 60 साल के बाद ऐतिहासिक ट्रांस भूटान रेल फिर से खुल गया है. 400 किलोमीटर लंबा यह रूट पूर्व से लेकर पश्चिम भूटान तक की सैर कराता है. रास्ते में बौद्ध मंदिरों और हिमालय की मनोहारी छटा कई बार सांस लेना भी भुला देती है. हाइकरों के लिए यहां गाइड भी मिलते हैं और होमस्टे में बढ़िया सत्कार.
धीमा पर्यटनः स्लोवेनिया
नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका ने स्लोवेनिया को कई बार दुनिया की 25 सबसे बेहतरीन घूमने वाली जगहों में शामिल किया है. पत्रिका ने स्लोवेनिया को उसकी शानदार प्रकृति के लिए सराहा है. सैलानी यहां ग्रीन गुरमे रूट पर बढ़िया लजीज खाने का मजा ले सकते हैं. करीब 473 किलोमीटर की साइकिल यात्रा आपको ना सिर्फ देश के बेहतरीन ग्रामीण इलाके बल्कि शानदार रेस्तराओं तक भी ले जाती है.
सैलानियों का चुंबकः अमालफी कोस्ट, इटली
दुनिया में ऐसे असंख्य शहर और इलाके हैं जहां सैलानी उमड़े चले आते हैं. इनमें से एक है इटली का अमालफी कोस्ट, जो हर साल गर्मियों में छुट्टी मनाने वालों की भारी भीड़ बुलाता है. हालांकि अब एक नये नियम की वजह से सैलानियों की संख्या सीमित हो जायेगी. यहां भी दिल्ली की तरह ऑड और ईवन नंबर का सिस्टम चालू किया गया है.
सैलानियों का स्वागत हैः जापान
कोविड की महामारी के भयानक दौर में जापान ने लगभग दो सालों के लिए अपनी सीमा बंद कर दी थी. अक्टूबर 2022 से विदेशी सैलानियों को फिर से यहां आने दिया जा रहा है. सैलानियों की संख्या यहां महामारी के पहले वाले स्तर पर नहीं पहुंची है, इसलिए भीड़ बढ़ने से पहले टोक्यो के बौद्ध मठ ब्योडो इन टेंपल जैसी जगहें देखने का यह बढ़िया मौका है.
अपने प्यार को बचा कर रखियेः अंटार्कटिक
जलवायु परिवर्तन का असर यात्रा और पर्यटन पर भी हो रहा है. बढ़ता तापमान कभी ठंडे रहे इलाकों को आरामदेह बना रहा है जबकि कुछ इलाके इतने गर्म हो जा रहे हैं कि वहां जाया ही नहीं जा सकता. ह्यूस्टन की बजाय हेलसिंकी और अलास्का की बजाय आंदालुसिया के बारे में सोचना पड़ रहा है. अंटार्कटिक में पर्यटन बढ़ रहा है लेकिन अच्छा होगा कि वहां ना जायें ताकि इसके नाजुक इकोसिस्टम को खतरे से बचाया जा सके.