जर्मनी के 10 बड़े शहर
जर्मनी के बड़े शहरों के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. आइये, हम आपको इन शहरों और उनके कैरेक्टर के बारे में बताते हैं.
बर्लिन
ये शहर जर्मनी की राजधानी भी है और पहचान भी. 38 लाख की आबादी वाला बर्लिन यूरोप में युवाओं के पंसदीदा शहरों में से एक है. इतिहास के साथ साथ बर्लिन अपनी बेफिक्री भरी लाइफस्टाइल के लिए विख्यात है.
हैम्बर्ग
19 लाख की आबादी वाला हैम्बर्ग जर्मनी का दूसरा बड़ा शहर है. एल्बे नदी के किनारे उत्तरी जर्मनी में बसा हैम्बर्ग अंतरराष्ट्रीय कारोबार का अहम ठिकाना भी है. तट पर बसे होने के कारण हैम्बर्ग अपने साथ लहरों का संगीत लेकर चलता है. शहर की वीकेंड पार्टियां युवाओं में खासी हिट हैं.
म्यूनिख
दक्षिणी जर्मनी में आल्प्स की पहाड़ियों की गोद में बसा म्यूनिख प्राकृतिक नजारों, पंरपराओं, ओक्टोबरफेस्ट और बीयर के लिए मशहूर है. 19 लाख की आबादी वाला म्यूनिख माहौल के मामले में बहुत हद तक बर्लिन का उल्टा है. म्यूनिख "वर्क हार्ड, पार्टी हार्ड" के सिद्धांत पर दौड़ता दिखता है.
कोलोन
करीब 11 लाख की आबादी वाला कोलोन शहर, अपनी कोल्श बीयर और लाइफस्टाइल के जाना जाता है. राइन नदी के तट पर बसे कोलोन में वंसत से पहले कार्निवाल भी होता है. कोलोन को जर्मनी का सबसे ओपन माइंडेड शहर भी माना जाता है. शहरवासी अपने मशहूर डोम की एक झलक पाकर आंनद महसूस करते हैं.
फ्रैंकफर्ट अम माइन
यह शहर जर्मनी में एविएशन और बैकिंग का हब है. 7,60,000 से ज्यादा आबादी वाले फ्रैंकफर्ट को माइन नदी के किनारे का मैनहट्टन भी कहा जाता है. फ्रैंकफर्ट के आस पास के इलाकों में सेब और अंगूर की अच्छी खासी पैदावार होती है. सेब से ही इस इलाके की मशहूर एप्पलवॉय ड्रिंक भी बनती है.
ड्यूसेलडॉर्फ
करीब 6,53,000 की आबादी वाला ड्यूसेलडॉर्फ कोलोन का पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी शहर है. कोलोन और ड्यूसेलडॉर्फ को लोग हंसी मजाक के दौरान एक दूसरे को चिढ़ाना पंसद करते हैं. ड्यूसेलडॉर्फ, आबादी के लिहाज से जर्मनी के सबसे बड़े प्रांत नॉर्थ राइन वेस्टफालिया की राजधानी है.
लाइपत्सिग
युवा और क्रिएटिव लोगों का पसंदीदा अड्डा कहा जाने वाला ये शहर 6,24,000 लोगों को पनाह दिए हुए हैं. इसे प्रयोगधर्मियों का शहर भी माना जाता है. लाइपत्सिग की यूनिवर्सिटी अपने स्टैंडर्ड के लिए जानी जाती है.
श्टुटगार्ट
6,10,000 की आबादी वाला श्टुटगार्ट, कड़ी मेहनत और खूब बचत करने वाले लोगों के लिए जाना जाता है. पोर्शे और मर्सिडीज जैसी कारें इसी शहर से निकलती हैं. कारों और कंजूसी के साथ ही ये शहर बढ़िया खाने और वाइन के लिए जाना जाता है
डॉर्टमुंड
जर्मनी के नौवें बड़े शहर डॉर्टमुंड की आबादी 6,10,000 है. जर्मनी में ये इलाका कोयला और स्टील उद्योग का गढ़ रहा है. आज शहर की पहचान दीवानगी की हद तक ले जाने वाले फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड की वजह से होती है. क्लब और उसके फैन किसी कीमत पर शाल्के से हारना पंसद नहीं करते हैं.
एसेन
रुअर इलाके में बसा एसन, डॉर्टमुंड का पड़ोसी है. करीब 5,93,000 लोगों की रिहाइश वाला एसन, अमीरी से गरीबी के दिनों तरफ बढ़ते शहर का भाव पैदा करता है. दूसरे विश्वयुद्ध में एसेन का 90 फीसदी सिटी सेंटर तबाह हो गया. एसेन अब अपनी बंद कोयला खदानों को स्वच्छ ऊर्जा और पर्यटन के लिए इस्तेमाल करने की राह पर बढ़ रहा है.