पानी पर चलने वाली कार
मिस्र की एक कंपनी की बनाई कार जैसी दिखने वाली नावों की सवारी का लोग खूब मजा ले रहे हैं. ये कार-आकार की नाव कई देशों को निर्यात भी हो रही है.
कार-आकार की नाव
यह कार नहीं, पानी पर चलने वाली कार जैसी दिखने वाली नाव है, जिसे मिस्र की एक कंपनी जेटकार क्रोम ने बनाया है.
मिस्र में ही निर्माण
मिस्र के उद्यमी करीम अमीन बताते हैं कि इसके ज्यादातर हिस्से स्थानीय रूप से मिस्र के लोगों द्वारा ही बनाए गए हैं.
छोटी शुरुआत
करीम अमीन ने जेटकार क्रोम की शुरुआत एक छोटे से प्रोजेक्ट के रूप में की थी, जिसमें बस एक कार जैसी नाव बनाई गई थी. लेकिन अब यह एक वैश्विक व्यवसाय बन चुका है.
वैश्विक विस्तार
कंपनी 70 देशों में निर्यात करती है, जिनमें अमेरिका, कनाडा, स्पेन, फ्रांस, ग्रीस और साइप्रस प्रमुख हैं.
पर्यावरण के अनुकूल नया डिजाइन
2015 से कंपनी हाई-परफॉर्मेंस, पर्यावरण-अनुकूल जल-कारों का निर्माण कर रहा है, जो आधुनिक तकनीक, डिजाइन और स्थिरता पर आधारित है.
500 जल-कारें बिकीं
कंपनी 50 से अधिक देशों में काम कर रही है और उसका कहना है कि अब तक 500 से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं.
निर्माण और गुणवत्ता
हर जेटकार हाई-क्वॉलिटी फाइबरग्लास से बनाई जाती है, जो मजबूती, सुरक्षा और तैरने की क्षमता देता है. एक नाव के निर्माण में लगभग दो हफ्ते का समय लगता है.
कीमत
जेटकार की शुरुआती कीमत 15,000 हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 12.5 लाख रुपये है. इसमें अलग-अलग मॉडल्स उपलब्ध हैं.
चार सीटें
एक नाव में चार सीटें होती हैं. इसमें यामाहा का 1.0 लीटर इंजन लगा है. हालांकि कंपनी का कहना है कि अब इलेक्ट्रिक जल-कार भी विकसित की जा रही है.
अकेली नहीं है जेटकार
कार के आकार की नाव बनाने में अब दूसरी कंपनियां भी आगे आ रही हैं. 2023 में चीन की एक कंपनी ने ऐसी ही कारें लॉन्च की थीं, जो जीवाश्म ईंधनों पर निर्भर नहीं हैं. वीके/सीके (रॉयटर्स)