ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने ईयू नेताओं से ऐसे ब्रेक्जिट समझौते पर सहमति की अपील की, जिसे वे अपने मतदाताओं को बेच सकें. मे ईयू के साथ ब्रिटेन के भावी रिश्तों पर बात चाहती है तो ईयू पहले अलग होने की शर्तें तय करना चाहता है.
28 मार्च को ब्रिटेन ने 'अनुच्छेद 50' पर हस्ताक्षर के साथ औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. एक नजर उन बिंदुओं पर जो बेक्जिट की वजह माने जाते हैं.