कौनसी एयरलाइन है सबसे सुरक्षित
एयर इंडिया हादसे के बाद हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चिंताएं लगातार बनी हुई हैं. इस बीच एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में दुनिया की सभी बड़ी एयरलाइन कंपनियों का सुरक्षा के लिहाज से आकलन किया गया है.
एयर इंडिया का नाम नहीं
एयरलाइनरेटिंग्सडॉटकॉम वेबसाइट की रैंकिंग में दुनिया की 25 सबसे अच्छी बड़ी एयरलाइन कंपनियों की सूची में एयर इंडिया का नाम नहीं है. यह ऑस्ट्रेलिया की एक विमानन सुरक्षा और प्रॉडक्ट रेटिंग एजेंसी की वेबसाइट है जो दुनिया भर की 385 एयरलाइन कंपनियों का मूल्यांकन करती है.
बड़ी कंपनियों की सूची में भारत गायब
सबसे अच्छी 25 बड़ी एयरलाइन कंपनियों की सूची में किसी भी भारतीय एयरलाइन का नाम नहीं है. इस रैंकिंग के लिए आकलन बीते दो सालों में हुए हादसों, विमानों की संख्या, उनकी उम्र, हादसों की दर, मरने वालों की संख्या, प्रमाणन, पायलटों के कौशल और प्रशिक्षण जैसी चीजों के आधार पर किया जाता है.
सबसे अच्छी एयरलाइन
सबसे अच्छी एयरलाइन की सूची में सबसे ऊपर है एयर न्यूजीलैंड. ऑस्ट्रेलिया की क्वांटस को दूसरा स्थान दिया गया है. तीसरा स्थान हांगकांग की कैथे पैसिफिक, कतार की कतार एयरवेज और संयुक्त अरब अमीरात के एमिरेट्स ने संयुक्त रूप से हासिल किया है.
सुरक्षित सस्ती एयरलाइनों में भारतीय कंपनियां शामिल
25 सबसे सुरक्षित सस्ती एयरलाइन कंपनियों की सूची में एयर एशिया को छठा स्थान और इंडिगो को 19वां स्थान दिया गया है.
सबसे सुरक्षित सस्ती एयरलाइन
इस सूची में सबसे ऊपर हांगकांग की कैथे पैसिफिक की ही नियंत्रित कंपनी एचके एक्सप्रेस को रखा गया है. दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के जेटस्टार समूह ने हासिल किया है और तीसरे नंबर पर है आयरलैंड की कंपनी रायनएयर.
भारतीय कंपनियों की सुरक्षा रेटिंग
वेबसाइट ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों की सुरक्षा रेटिंग की अलग से सूची बनाई है. यह एक सात-सितारा रेटिंग सिस्टम है और इसमें सिर्फ स्पाइसजेट को सात सितारे दिए गए हैं. इंडिगो और अकासाएयर को छह सितारे, एयर इंडिया को चार और एयर इंडिया एक्सप्रेस को दो सितारे दिए गए हैं.