यहूदी विरोध अलग-अलग स्वरूपों और चरित्रों में सामने आ सकता है. कई बार इसे पहचानना भी कठिन हो सकता है. कोई अनजाने में कुछ ऐसा कह सकता है, जो यहूदी विरोधी हो. तो इस्राएल की नीतियों की तर्कसंगत आलोचना कहां खत्म होती है, और कहां से यहूदी विरोध की शुरुआत होती है? यह कई बार अस्पष्ट रहता है. सदियों पुराने वो यहूदी विरोधी रूपक कहां से आते हैं, जो आज भी प्रचलित हैं? यहूदी विरोधी इन अस्पष्ट मिथकों पर एक नजर.