कारें पुरुषों की जरूरतों के हिसाब से बनती रही हैं लेकिन अब कंपनियों को समझ आ रहा है कि बाजार में टिके रहना है, तो महिलाओं के बारे में भी सोचना होगा. पर क्या कार कंपनियां वाकई जानती हैं कि महिलाएं चाहती क्या हैं.
एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में चमचाती गाड़ियां लाखों लोगों को खींच रही हैं. दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2018 में इस बार जलवा इलेक्ट्रिक कारों का हैं. कार कंपनियों का जोर भविष्य की कारों पर है.