इस साल की मजाकिया वाइल्डलाइफ तस्वीरें
इस साल कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी अवॉर्ड किसे मिले? जजों के लिए इस साल की तस्वीरों में से वो तस्वीर चुनना मुश्किल काम साबित हुआ होगा. इनमें से कुछ हंसाने वालीं तो कुछ दिल को छू लेने वाली हैं.
बिल्ली बनना आसान नहीं
अकसर सुनाई देता है कि बिल्लियां पेड़ों में फंस जाती हैं. 3 महीने का शेर का बच्चा भी पेड़ से नीचे उतरना चाहता था लेकिन इसमें गड़बड़ हो गई. वह किस्मत वाला था कि नीचे सुरक्षित पहुंच गया. तस्वीर से 2022 में कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी अवॉर्ड जीतने वालीं जेनिफर हेडली ने बताया, "वह जमीन पर नीचे गिरा और फिर अपने भाई बहनों से जा मिला."
फिन से बात करो
जेनिफर हेडली ने एफिनिटी फोटो 2 पीपल्स चॉइस अवॉर्ड भी जीता है, इस तस्वीर के लिए.
पेगासस, उड़ता घोड़ा
केवलादेव नेशनल पार्क में नील गाय के पीछे भारतीय क्रेन पक्षी के फैले पंखों की इस तस्वीर ने ऐसा छवि बनाई जैसे यह कोई पेगासस हो. नील गाय क्रेन के घोसले के बहुत करीब पहुंच गई थी. उत्तरपश्चिमी भारत का यह इलाका यूनेस्को के विश्व धरोहरों में शामिल है और 3,000 हेक्टेयर के इलाके में पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियों का आवास है. यह तस्वीर भारतीय फोटोग्राफर जगदीप राजपूत ने ली है.
जंपिंग जैक
हॉलीवुड की किसी एक्शन मूवी की तरह यह गिलहरी हवा में उड़ रही है. उस पर बारिश की बूंदों ने इस तस्वीर को और ज्यादा नाटकीय बना दिया. नीदरलैंड के माशहोर्स्ट में यह तस्वीर डच फोटोग्राफर आलेक्स पनसीयर ने ली है. उन्होंने इसे जंपिंग जैक नाम दिया है.
आंखों की गुस्ताखियां
अमेरिकी रेड फॉक्स आराम से जंगल के किनारों पर टहलते हुए आई बैठी, पीछे मुड़ कर देखा और फोटोग्राफर केविन लोमान को आंखों मार कर वापस जंगल में गुम हो गई. लोमान को यह लोमड़ी सैन होजे, कैलिफोर्निया में मिली थी.
हेलो एवरीवन
ये रकून भी ऐसा लगता है कि फोटोग्राफर से बात कर रहा हो. चेक फोटोग्राफर मिरोस्लाव स्रब ने बताया, "मैंने इस रकून की फ्लोरिडा के बीच पर तस्वीर ली जहां मैंने उसे खिलाया. इसके बाद उसने मुझे इस तरह धन्यवाद कहा." रकून अपनी आंखों के चारों तरफ इस तरह के निशान के लिए जाने जाते हैं.
बंदर का खेल
आराम करते साथी बंदर के सीने पर थपकी देते इस बंदर की ये तस्वीर सचमुच दिल छू लेती है. दोनों की मस्ती देखने लायक है और इटली की फोटोग्राफर फेडेरिका विंची ने इसे अंगोर थोम के बाफुओन टेंपल में लिया. 11वीं सदी का यह टेंपल बंदरों के मस्ती की पाठशाला है.
तीन भालू
इन तीनों से नहीं भिड़ना ही अच्छा है. ये भूरे भालू ग्रीक पौराणिक कथाओं के क्रेबेरोज जैसे दिखते हैं जिसे हमेशा तीन सिरों के साथ अंडरवर्ल्ड के दरवाजे पर गार्ड के रूप में दिखाया जाता रहा है. इटली के पाओलो मिगनोसा से इनकी मुलाकात लेक कुरील में हुई. यह यूनेस्को की नेचरल हेरिटेज में शामिल है.
से चीईईज
स्पेन के फोटोग्राफर टेले थिमैन ने इस तस्वीर को यही नाम दिया है. उन्होंने इसे अजोर द्वीप पर लिया था. इसमें दो टाइगरफिश दिख रही हैं. इनकी मुस्कुराहटों से धोखा मत खाइए...भले ही ये हल्के मूड में दिख रही हों लेकिन काफी आक्रामक हो सकती हैं. वास्तव में कैमरे को इनकी तस्वीर लेने में कुछ खरोंचें लग गईं.
तालमेल का कमाल
दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में इन दो गिद्धों का तालमेल देख कर लगता है कि उन्होंने इसकी काफी रिहर्सल की हो. हालांकि यह तस्वीर इनकी शानदार उड़ान का महज एक छोटा सा हिस्सा है. इन गिद्धों के पंख 250-290 सेमी तक फैल सकते हैं. इसकी वजह से इन्हें सबसे बड़े शिकारी परिंदों में गिना जाता है. तस्वीर इटली के सावेरियो गाटो ने ली है.