घर से काम करने के लिए सबसे अच्छे देश और भारत
साइबर सिक्यॉरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी नॉर्डलेयर ने ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स 2023 जारी किया है. 108 देशों के हालात का विश्लेषण कर पता लगाया गया कि घर से काम करने के लिए सबसे अच्छे देश कौन से हैं.
डेनमार्क सर्वश्रेष्ठ
इस इंडेक्स के मुताबिक डेनमार्क में घर से काम करने के लिए परिस्थितियां सबसे अच्छी हैं. हालांकि वहां इंटरनेट बहुत महंगा है लेकिन उसकी क्वॉलिटी, सामाजिकता, सामाजिक सुरक्षा और ई-गवर्नेंस जैसे मानकों पर यह देश सबसे खरा उतरा.
दूसरे नंबर पर नीदरलैंड्स
इस इंडेक्स में नीदरलैंड्स को दूसरा नंबर मिला है. कुल मिलाकर यूरोपीय देशों ने इस मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
टॉप 13 यूरोप से
इस सूची में पहले दस देश तो यूरोप के ही हैं. तीसरे नंबर पर रहे जर्मनी की साइबर सुरक्षा के बारे में उपलब्ध कानूनों को लेकर खासी तरीफ हुई है. उसके बाद स्पेन, स्वीडन, पुर्तगाल, एस्टोनिया, लिथुआनिया, आयरलैंड और स्लोवाकिया का नंबर है.
यूरोप के बाहर
यूरोप के बाहर घर से काम करने के लिए सबसे अच्छा देश कनाडा है, जो सूची में 14वें नंबर पर है. उसके बाद अमेरिका 16वें नंबर पर रहा.
महंगे लेकिन बेहतर
नॉर्डलेयर की रिपोर्ट कहती है कि जो देश सूची में ऊपर आए हैं, वहां रहना ज्यादा महंगा है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती रहा है.
एशियाई देश
108 देशों की सूची में कई एशियाई देश हैं जो डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत उपयुक्त है. एशिया में साउथ कोरिया सबसे ऊपर है, जो सूची में कुल 17वें रैंक पर है.
भारत बहुत नीचे
सूची में चीन 39वें नंबर पर है जबकि भारत 64वें नंबर पर आंका गया है. पाकिस्तान इस सूची में 93वें नंबर पर है.