तालिबान ने किया अमेरिकी इंजीनियर को रिहा
२० सितम्बर २०२२अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के मुताबिक कैदियों की अदला-बदली काबुल एयरपोर्ट पर हुई. मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में बशीर नूरजई 2005 से अमेरिकी हिरासत में था. अमेरिका ने उसे अपने देश और यूरोप में पांच करोड़ डॉलर से अधिक के ड्रग्स की तस्करी का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था.
मुत्तकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अफगानिस्तान का इस्लामिक अमीरात अमेरिका समेत सभी देशों के साथ बातचीत के जरिए समस्याओं के समाधान के लिए तैयार है."
संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान को महिला कर्मियों को 'परेशान' करने पर चेतावनी दी
काबुल के एक होटल में नूरजई ने पत्रकारों से भी बात की और उस वक्त तालिबान के विदेश मंत्री के साथ-साथ उप प्रधानमंत्री भी उनके साथ थे. बशीर नूरजई ने कहा, "मुझे अपने देश में अपने भाइयों के साथ होने पर गर्व है."
अफगानिस्तान की सरकारी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वह ग्वांतानामो बे स्थित जेल में बंद अंतिम अफगानों में से एक था.
दोहा स्थित तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने एक ट्वीट में कहा, "बशीर नूरजई दो दशक की कैद के बाद रिहा हो गए हैं और आज काबुल पहुंचे हैं."
कबायली नेता बशीर नूरजई के तालिबान के साथ लंबे समय से संबंध हैं. नूरजई के वकील ने इस बात से इनकार किया था कि उनका मुवक्किल एक ड्रग डीलर था.
तालिबान का आरोप: अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में हो रहे दाखिल
रिहा हुआ अमेरिकी इंजीनियर कौन है?
साठ वर्षीय अमेरिकी इंजीनियर मार्क फ्रेरिक्स एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं, जिनका 2020 में एक विकास परियोजना पर काम करने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. वह पिछले एक दशक से अफगानिस्तान में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम कर रहे थे.
फ्रेरिक्स का तालिबान के सहयोगी हक्कानी नेटवर्क ने अपहरण कर लिया था. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक कैदियों की अदला-बदली बाइडेन प्रशासन के तहत सबसे महत्वपूर्ण कैदी अदला-बदली में से एक है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्रेरिक्स की रिहाई पर कहा कि यह अमेरिकी अधिकारियों और अन्य सरकारों द्वारा किए गए काम की परिणति थी. उनका प्रशासन शत्रुतापूर्ण विदेशी सरकारों द्वारा हिरासत में लिए गए अमेरिकियों के परिवारों के दबाव में रहा है और बाइडेन का कहना है कि वह उनकी रिहाई के लिए प्रयासों को बढ़ाना चाहते हैं.
बाइडेन ने एक बयान में नूरजई की रिहाई की पुष्टि किए बिना कहा, "बातचीत को लाने के लिए एक सफल संकल्प के लिए फ्रेरिक्स की आजादी के लिए कठिन निर्णय लेने की जरूरत थी, जिसे मैंने हल्के में नहीं लिया."
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने से पर कहा कि बाइडेन ने नूरजई को क्षमादान दिया है, जिसने अमेरिकी हिरासत में ड्रग्स तस्करी के आरोप में 17 साल बिताए थे.
नूरजई के वकील ने इस बात से इनकार किया था कि उनका मुवक्किल एक ड्रग तस्कर था और तर्क दिया कि आरोपों को खारिज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें यह विश्वास दिलाने के लिए धोखा दिया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
पर्यवेक्षकों के मुताबिक कैदियों की यह अदला-बदली तालिबान सरकार की वैधता पर दुनिया के नजरिए को प्रभावित करेगी. महिलाओं पर प्रतिबंध और मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण दुनिया तालिबान सरकार को मान्यता देने से इनकार करती आई है.
एए/वीके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)