कोरोना से संक्रमित हुए कई लोगों में लॉन्ग-कोविड की परेशानी उभरने से हम वाकिफ हैं. इसमें ब्रेन फॉगिंग, हर वक्त थकान और सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती हैं. लेकिन क्या वैक्सीन के साइड इफेक्ट से लॉन्ग-कोविड हो सकता है? इसकी शिकायत कर रहे कई मरीजों का कहना है कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जर्मनी के एक अस्पताल में चल रही जांच से इस विषय पर जरूरी डेटा मिल सकता है.