नॉर्वे के आइसमिक फेस्टिवल में सारे वाद्य यंत्र भी बर्फ के बने होते हैं. साल की सबसे सर्द रातों में यहां होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट में तापमान माइनस 20 तक जा गिरता है.
चीन के हारबिन में हर साल दुनिया भर के आइस आर्टिस्ट जुटते हैं और सामने आती हैं बर्फ से बनी एक से एक कलाकृति. लेकिन इन्हीं सर्द कलाकृतियों के बीच कुछ लोगों ने संग जीने मरने की कसमें खाईं.