पोप फ्रांसिस बाल्टिक देशों के दौरे पर हैं. लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में उन्होंने नाजी काल में और सोवियत संघ द्वारा की गई यातनाओं के बारे में कहा कि इतिहास को याद रखना जरूरी है ताकि उसे दोहराया ना जाए.
भारत से आई बंजारा जातियां सिंती और रोमा 600 साल से अधिक से यूरोप में रहती हैं. नाजी जर्मनी में उनके साथ भारी भेदभाव हुआ, जबरन नसबंदी की गई और बहुतों को मार डाला गया.