स्कॉटलैंड की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों में छुपी झील लॉख लॉन्ग दूर से बिलकुल साफ-सुथरी दिखती है. लेकिन वैज्ञानिकों को यहां के पानी में बहुत ज्यादा माइक्रोप्लास्टिक मिली है. स्कॉटलैंड की इतनी दूर-दराज झील में आखिर गंदगी कहां से आ रही है? और इसे ठीक करने के लिए क्या किया जा सकता है?