क्या प्रकृति और प्रगति, दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते? सड़कों को चौड़ा करते समय, या किसी निर्माण परियोजनाओं के रास्ते में आने वाले पेड़ों को अक्सर काट डाला जाता है. तमिलनाडु में एक एनजीओ ऐसे वयस्क पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर उन्हें कटने से बचाता है. देखिए कैसे किया जाता है यह काम?