स्पेन: रोमांच और खतरे से भरे इस त्योहार के पीछे क्यों दीवाने हैं लोग
उत्तरी स्पेन के शहर पामप्लोना में हर साल 6 से लेकर 14 जुलाई तक ‘सान फर्मिन’ फेस्टिवल मनाया जाता है. इस त्योहार में लोग अपनी जान दांव पर लगाकर दौड़ते हैं क्योंकि उनके पीछे-पीछे दौड़ते हैं छह सांड.
नौ दिन तक चलने वाला 'विवादित' रोमांच
इस फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षण है 'सांडों की दौड़.' इसकी शुरुआत सुबह आठ बजे होती है, जब हजारों की तादाद में लोग भागते हैं और उनके पीछे छह सांड भी भाग रहे होते हैं. यह दौड़ शहर की तंग गलियों में होती है, जहां दौड़ने वालों से ज्यादा देखने वालों की भीड़ मौजूद होती है.
लाल और सफेद कपड़ों से पट जाता है पामप्लोना
स्पेन के इस छोटे से शहर पामप्लोना में इन नौ दिनों के दौरान सिर्फ दो रंग ही नजर आते हैं-लाल और सफेद. लाल रुमाल और सफेद शर्ट, पैंट इस फेस्टिवल की पहचान है.
जान दांव पर लगाकर दौड़ते हैं लोग
इस फेस्टिवल की सबसे बड़ी चुनौती होती है, खुद को इन सांड़ों से और गिरने से बचाना. इस भाग-दौड़ में अक्सर लोग गिरकर घायल हो जाते हैं. जो लोग इसमें शामिल नहीं हो पाते, उनके लिए इस दौड़ का सीधा प्रसारण स्पेन में टीवी पर भी होता है.
पुख्ता तैयारियों के बीच भी हो जाती हैं गलतियां
स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारियां इस दौरान बढ़ जाती हैं. तमाम तैयारियों के बीच भी कई लोग चोटिल हो जाते हैं. इस साल भी करीब 7 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. साथ ही 25 साल के एक युवक को सांड ने बुरी तरह रौंद भी दिया. फिलहाल, युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है सान फर्मिन फेस्टिवल
सान फर्मिन फेस्टिवल में हर साल सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि बड़ी तादाद में पर्यटक भी आते हैं. इस त्योहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर बनाने में अंग्रेजी लेखक अरनेस्ट हेमिंग्वे के 1926 में लिखे गए उपन्यास 'द सन ऑल्सो राइजेज' का भी योगदान रहा. इसके बाद कई फिल्मों, सीरीज में इसे दिखाया गया, जिससे आज यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच एक खास आकर्षण बन चुका है.
दौड़ खत्म हो जाती है, जश्न नहीं
दौड़ खत्म होने के साथ, इस फेस्टिवल का जश्न भी दोगुना हो जाता है. इसके बाद लोग वहां के पारंपरिक संगीत और खाने का लुत्फ उठाने में मशगूल हो जाते हैं.