दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला
गोरिल्लाओं की औसत आयु 40 से 65 वर्ष के बीच होती है. बर्लिन में रहने वाली एक गोरिल्ला ने इस साल अपना 65वां जन्मदिन मनाया है और वह दुनिया की सबसे उम्रदराज गोरिल्ला है.
सबसे बूढ़ी गोरिल्ला
इस साल 13 अप्रैल को फटोउ ने अपना 65वां जन्मदिन मनाया. माना जाता है कि इतनी आयु का दुनिया में और कोई गोरिल्ला नहीं है.
बर्लिन चिड़ियाघर में मना जन्मदिन
बर्लिन के चिड़ियाघर में फोटाउ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. वानर जाति के जानवरों की देखभाल करने वाले चिड़ियाघर के क्रिस्टियान आउस्ट कहते हैं, “जंगल में रहने वाले गोरिल्ला 40 से 65 साल के बीच जीते हैं. यह पिछले कुछ समय से दुनिया की सबसे बुजुर्ग गोरिल्ला है.”
अद्भुत पल
आउस्ट कहते हैं कि 65 वर्ष का हो जाना एक अद्भुत बात है और इसलिए उसका जन्मदिन भी विशेष उत्सव जैसा होना चाहिए.
चावल का केक
फटाउ का केक उबले चावल और दही से बनाया गया था. उसमें सब्जियां, ब्लूबेरी और रासबेरी भी डाली गई थीं. गोरिल्लाओं का औसत वजन 200 किलोग्राम तक होता है और वे 15-20 किलो घास, फल और सब्जियां आदि खाते हैं.
खतरे में वजूद
जानकारों का कहना है कि फटाउ जिस प्रजाति की गोरिल्ला हैं, वे खतरे में हैं क्योंकि उनके कुदरती घर लगातार खत्म होते जा रहे हैं.
पांच और गोरिल्ला
बर्लिन के चिड़ियाघर में पांच और गोरिल्ला हैं. पेंजी (36), बीबी (25) और उसकी एक साल की बेटी टिल्ला, जंबाला (20) और सांगो (17) का यह समूह दर्शकों में खूब लोकप्रिय हैं.