रैपर जो कत्ल कर दिए गए
राह चलते, बाजार में खरीददारी करते या फिर मंच पर गाते हुए, अमेरिका में मारे गए आधे से ज्यादा रैपर कत्ल किए गए हैं. पर बाकी दुनिया में भी रैपर कातिलों के शिकार बनते रहे हैं.
ड्रैकियो द रूलरः छुरा भोंक दिया
28 साल के डैरल काल्डवेल को 18 दिसंबर को लॉस एजेंल्स में कत्ल कर दिया गया. वह अपने ‘वंस अपॉन अ टाइम’ फेस्टिव के लिए मंच पर जाने ही वाले थे कि उन्हें स्टेज के पीछे छुरा भोंक दिया गया. अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.
यंग डॉल्फः गोली मार दी
अडॉल्फ रॉबर्ट थॉर्नटन जूनियर 36 साल के थे. दो बच्चों के पिता डॉल्फ 17 नवंबर 2021 को मेंफिस में बिस्किट खरीदने जा रहे थे जब उन्हें गोली मार दी गई. इंडी रैप में उन्हें बहुत बड़ा नाम माना जाता था.
निप्सी हसलः गोली मार दी
1985 में लॉस एंजेल्स में जन्मे एरमियास एस्गेडम ने 2019 में एक दिन अपने ट्विटर पर लिखा, “मजबूत दुश्मनों का होना एक वरदान है.” इसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें उनके कपड़ों के स्टोर के सामने गोली मार दी गई.
आईनारः गोलियों का शिकार
10 अक्टूबर 2021 को 19 साल के निल्स कर्ट एरिक आईनार ग्रोनबेर्ग को स्टॉकहोम में गोली मार दी गई. वह सोशल मीडिया के जरिए मशहूर हुए थे. उनका गीत ‘द कैट इन द नेबरहुड’ पूरे यूरोप में फैल गया था.
जैम मास्टर जेः सिर में गोली
2002 में जेसन मिजेल को न्यू यॉर्क स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सिर में गोली मारी गई. वह तब 37 साल के थे.
नटोरियस बीआईजीः रेड लाइट पर गोली
9 मार्च 1997 को क्रिस्टोफर वॉलेस के तब गोली मारी गई जब वह अपनी कार में थे और लॉस एंजेल्स में एक रेड लाइट पर रुके थे. हत्यारा कभी पकड़ा नहीं गया.
2 पैकः गोलियों से छलनी
7 सितंबर को ट्यूपैक शाकुर बॉक्सर माइक टाइसन का एक मैच देखकर निकले तो उनका हॉल में कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. कुछ देर बाद ड्राइव वे में उन्हें चार गोलियां मारी गईं. छह दिन बाद उनकी मौत हो गई. हत्यारे कभी पकड़े नहीं गए.