मशहूर गायक चाइल्ड पोर्नोग्राफी और लड़कियों के शोषण का दोषी
१५ सितम्बर २०२२आर केली के खिलाफ लगे 13 में से 6 आरोपों में अभियोजक उन्हें दोषी साबित करने में सफल हुए हैं. केली और उनके तत्कालीन बिजनेस मैनेजर के खिलाफ 2008 में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के स्टेट ट्रायल को नुकसान पहुंचाने का भी मामला चल रहा था लेकिन अदालत ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया. बिजनेस मैनेजर डेरेल मैकडेविड समेत केली के दो सह-आरोपियों को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. इन लोगों ने ज्यूरी को बताया कि केली पर आरोप लगाने वाले चार लोगों की गवाही ने केली की विश्वसनीयता के बारे में उनकी सोच बदल दी.
उम्र गुजरेगी जेलों में
यह मुकदमा एक तरह से केली के खिलाफ 2008 में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मुकदमे की ही अगली कड़ी था. दोनों मामलों में एक वीडियो ने प्रमुख भूमिका निभाई है. 2008 में जब केली को अदालत ने आरोपमुक्त किया था तब उनकी आंखों में आंसू थे. हालांकि बुधवार को ज्यूरी के फैसले के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर नहीं की.
इससे पहले इसी साल आर केली को न्यू यॉर्क में संघीय जज ने सेक्स रैकेट और ट्रैफिकिंग के मामले में 30 साल के कैद की सजा सुनाई थी. इस सजा के आधार पर 55 साल के केली 80 साल की उम्र पार करने के बाद ही जेल से रिहा हो सकेंगे. अभी उनके खिलाफ दो और मामले मिनेसोटा और शिकागो की अदालत में चल रहे हैं.
शिकागो में बीते दो दिनों में 11 घंटे तक जिरह करने के बाद ज्यूरी ने केली को चाइल्ड पोर्नोग्राफी प्रोड्यूस करने और सेक्स के लिये लड़कियों को लुभाने के तीन मामलों में दोषी करार दिया जबकि न्याय में बाधा डालने के एक और चाइल्ड पोर्न प्रोडक्शन के एक और चाइल्ड पोर्न हासिल करने के तीन मामलों में बरी कर दिया.
शिकागो के अमेरिकी अटॉर्नी जॉन लाउश ने ज्यूरी के फैसले पर संतोष जाहिर किया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि छह मामलों में दोषी साबित होने के बाद केली को 10 से 90 साल तक के कैद की सजा हो सकती है. जज हैरी लाइनेनवेबर ने सजा सुनाने की तारीख तय नहीं की है. वह यह भी तय करेंगे कि कौन सी सजा न्यू यॉर्क वाली सजा के साथ चलेगी और कौन सी न्यू यॉर्क वाली सजा पूरी होने के बाद. अगर वो दूसरा विकल्प चुनते हैं तो इसका मतलब है कि केली की जिंदगी अब जेल में ही गुजरेगी.
नाबालिगों का शोषण और पोर्नोग्राफी
अभियोजकों ने इलिनॉय में संघीय मुकदमे के दौरान केली को एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया जिसने अपनी शोहरत और संपत्ति का इस्तेमाल प्रशंसकों को अपने पास लाने में किया. उनमें से बहुत नाबालिग थे जिनका यौन शोषण हुआ और फिर उन्हें छोड़ दिया गया.
रॉबर्ट सिल्वेस्टर केली के रूप में जन्मे केली बहुत सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका बचपन गरीबी में बीता है. चश्मदीदों का कहना है कि केली ने जो पोर्नोग्राफी के वीडियो बनाये थे वो उन्हें हासिल करने के लिये बहुत बेचैन थे. ये वीडियो एक जिम बैग में रखे थे. 2008 के ट्रायल से पहले केली ने उनके गायब हुए वीडियो को ढूंढ कर लाने वाले को 10 लाख डॉलर देने का ऑफर दिया था. केली जानते थे कि ये वीडियो उन्हें कानूनी रूप से मुश्किल में डाल देंगे. अभियोजकों का कहना है कि उनके कुकर्मों को छिपाने की साजिश 2000 से लेकर 2020 तक चलती रही.
दिलचस्प यह है कि उनके कई दर्जन फैन नियमित रूप से जिरह देखने अदालत आते रहे. इनमें से एक को तो सुनवाई के दौरान रोते हुए भी देखा गया. कई केली को देख कर दिल का निशान बनाते रहे और केली ने उन्हें मुस्कुरा कर जवाब दिया.
केली की वकील जेनिफर बोनजीन ने ज्यूरी से कहा कि सरकार ने कई मामले में झूठे और ब्लैकमेल करने वालों की गवाही पर भरोसा किया. उन्होंने ज्यूरी से यह भी आग्रह किया कि वो केली को किसी दानव के रूप में ना देखे. उनका कहना था कि अभियोजक केली को उन्हें इसी रूप में दिखाना चाहते थे. बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि पैसे और शोहरत के लालच में कुछ लोग केली पर आरोप लगाने के लिये सरकारी गवाह बने. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन लोगों ने केली को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.
इन लड़कियों की शिकायत पर हुई केली को सजा
केली के खिलाफ आरोप लगाने वाली चार लड़कियों जेन, निया, पाउलिन और ट्रेसी आपबीती सुनाते समय रो पड़ी हालांकि बाकी समय उन्होंने संयमित रह कर शांति से भरोसे के साथ अपनी बात कही. पहचान छिपाने के लिये उनके सिर्फ पहले नाम ही जाहिर किये गये हैं. आरोप लगाने वाली पांचवीं लड़की ब्रिटनी गवाही के लिये नहीं आईं और ज्यूरी ने केली को उनके लगाये आरोपों से मुक्त कर दिया.
केली पर साबित हुए छह में से चार मामले सीधे रूप से जेन से जुड़े हैं और मोटे तौर पर उनकी गवाही के आधार पर ही केली को सजा सुनाई गई है. अब 37 साल की हो चुकी जेन ने बताया था कि जब वो 14 साल की थीं तब केली ने उनका यौन शोषण किया था और वीडियो बनाई थी. तब केली की उम्र 30 साल के करीब थी. जेन एक सिंगिंग ग्रुप से जुड़ूी थीं और 1990 के दशक में उनकी मुलाकात केली से हुई तब वो जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती थीं. केली से मिलने के बाद जल्दी ही उन्होंने अपने मां बाप से कहा कि केली उनके गॉडफादर होंगे. जेन ने बताया जब उनके मां बाप ने केली का सामना किया तो केली ने घुटने पर गिर कर उनसे माफी मांगी और उनके खिलाफ मुकदमा नहीं करने को कहा था.
एनआर/आरपी (एपी)