जर्मनी के पिरामिड
ना तो जर्मनी के बारे में सोच कर पिरामिड का ख्याल आता है ना ही पिरामिड के बारे में सोच कर जर्मनी का. फिर भी इस यूरोपीय देश में बहुत सारे पिरामिड हैं. ये और बात है कि जर्मनी के पिरामिडों में आपको ममी नहीं मिलेंगी तो फिर?
बाजार में पिरामिड
यह मिस्र के केयोप्स पिरामिड जितना प्राचीन तो नहीं है लेकिन फिर भी 200 साल पुराना है. कार्ल्सरुहे के बाजार के बीचोबीच खड़ा यह पिरामिड शहर बसाने वाले कार्ल विल्हेम फॉन बाडेन डुर्लाष की समाधि है. करीब सात मीटर ऊंचा यह पिरामिड 1823-1825 के बीच बना. कार्ल्सरुहे की एक पहचान होने के साथ ही यह स्थानीय और सैलानियों के मिलने की प्रमुख जगह है.
खाली समाधि
मिट्टी से बना यह पिरामिड फुएर्स्ट पुएकलर पार्क ब्रानित्स में कॉटबुस शहर के पास है. 19वीं शताब्दी के मध्य में प्रिंस पुएकलर ने इस गार्डेन पार्क का लैंडस्केप डिजाइन किया था. वह यहां अपनी पूर्व पत्नी को दफनाना चाहते थे. हालांकि आखिर में उनकी पत्नी को उनके साथ ही कब्र में दफनाया गया वह भी अन्य पिरामिड में जो एक झील के बीचोबीच बना है.
कांच का पिरामिड
दक्षिणी जर्मनी के उल्म शहर में कांच के इस पिरामिड में एक पब्लिक लाइब्रेरी है. 35 मीटर ऊंचे पिरामिड में 9 मंजिलें, दो लिफ्ट और एक सर्पिल सीढ़ी भी है. 2004 में यह लोगों के लिए खुल गया और इसकी पांचवीं मंजिल पर एक कैफे जहां से शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है. शायद किंग तूतेनखामन को भी यह आधुनिक पिरामिड पसंद आता.
दो आधे से मिल कर बना एक
इन इमारतों को देख किसी पिरामिड के दो हिस्से में बंटने का ख्याल आता है. हैम्बर्ग के श्मिट बोटैनिकल गार्डन में ये पिरामिड 2004 में बने. यह चमचमाती इमारतें निश्चित रूप से पार्क का मुख्य आकर्षण हैं. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से यह खास तोहफा है और इसलिए डेजर्ट गार्डन में इनका होना वाजिब लगता है. इनके भीतर एक छोटी सी नुमाइश है जहां आप डेजर्ट गार्डन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
बिना बात के पिरामिड
यह देखने में ऐसा लगता है जैसे अभी काम चल रहा हो लेकिन तीन साइडों वाला यह पिरामिड पूरा बन चुका है. यह नॉर्थ राइन वेस्टफालिया के बोट्रोप में है. करीब 60 मीटर ऊंचा यह टावर लुकआउट पॉइंट के रूप में काम करता है. यहां आने वाले एक झूलते पुल के सहारे पहले प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं जो 18 मीटर की ऊंचाई पर है. इसके बाद दो और प्लेटफॉर्म हैं जो और ऊपर हैं और बढ़िया नजारा दिखाते हैं.
पिरामिड समुदाय
ये साउरलैंड के पिरामिड हैं. कुल मिलाकर लेनेस्टाड्ट मेगेन में सात इमारतें ऐसी हैं जो पिरामिड जैसी दिखती हैं. इनमें से तीन का इस्तेमाल एक बायोमेडिकल कंपनी करती है जबकि बाकी के चार गैलिलियो पार्क के हैं. यह एक नॉलेज एंड पजल पार्क है जहां आने वाले नई नई नुमाइशें देख सकते हैं.
ब्लैक पिरामिड
जर्मनी के माइंत्स शहर में इस काले पिरामिड को देख कर आप क्या कहेंगे? भविष्य की ओर जाता, डराने वाला या सपनों वाली शादी के लिए आदर्श जगह? वास्तव में यह एक किराये पर मिलने वाली जगह है जो बड़े कार्यक्रम के आयोजन में काम आ सकती है. विज्ञापनों में बताया गया है कि इसमें 2,600 वर्ग मीटर की जगह मौजूद है.
हाइवे पर पिरामिड चर्च
वास्तव में पिरामिड सड़क किनारे बना कोई चर्च भी हो सकता है जैसे कि यह. ऑटोबानकिर्षे सेंट क्रिस्टोफेरस बाडेन बाडेन के एक्सप्रेसवे पर सर्विस एरिया के पास बना है. पिरामिड की आकृति वाला यह चर्च 1970 में आर्किटेक्चर की एक प्रतियोगिता के दौरान बना था. 1978 में इसने श्रद्धालुओं के लिए अपने दरवाजे खोले.
ग्लास पिरामिड में कांच की खरीदारी
पूर्वी जर्मनी के डोएबर्न में यह ग्लास का पिरामिड है. यह कांच बनाने की अपनी परंपरा के लिए विख्यात है. इसका दावा है कि यह दुनिया में कांच के पिरामिड में कांच बेचने वाली सबसे बड़ी दुकान है. 18 मीटर ऊंची इस दुकान में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की बनाई 10 हजार से ज्यादा कांच की कलाकृतियां हैं.
वॉटरराइड वाला पिरामिड
किसी के दिमाग में यह अनोखा आइडिया आया और उसने इसे सचमुच बनाने की हिम्मत भी कर ली. एक पिरामिड बनाया गया और उससे गुजरने वाली वॉटर राइड. लाइपत्सिग के पास बेलांटिस अम्यूजमेंट पार्क में आने वाले लोग इस 31 मीटर ऊंची पिरामिड में छपाकें मार सकते हैं.