दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी, जर्मनी में घटी
इंटरनेशनल मैनेजमेंट कंसल्टेंसी कंपनी पीडब्ल्यूसी के मुताबिक 2024 में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. लेकिन यूरोप में बिक्री कम रही.
दुनियाभर में ईवी की बिक्री बढ़ी
दुनिया में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2024 में 14 फीसदी बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई. इसकी सबसे बड़ी वजह चीन रहा.
चीन सबसे आगे
चीन ने लगभग दो-तिहाई हिस्सेदारी के साथ बाजार में दबदबा बनाया. वहां 67 लाख गाड़ियां बेची गईं. यानी बिक्री में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जो औसत से काफी ज्यादा है.
अमेरिका का स्थान दूसरा
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के मामले में अमेरिका दुनिया में दूसरे स्थान पर रहा. हालांकि चीन के मुकाबले उसके यहां बिकने वाले गाड़ियों की संख्या बहुत कम रही. 12 लाख वाहनों के साथ उसने 7.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की.
ब्रिटेन और जर्मनी की स्थिति
ब्रिटेन में 382,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची गईं, जो 21 फीसदी की बढ़ोतरी थी. वहीं, जर्मनी में बिक्री 27 फीसदी गिरकर 381,000 रह गई. इसका कारण इन्हें खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी का खत्म होना था.
यूरोपीय बाजार में गिरावट
फ्रांस, ऑस्ट्रिया, इटली, स्विट्जरलैंड और स्वीडन जैसे देशों में भी बिक्री घटी. लेकिन इन देशों में गिरावट जर्मनी जितनी बड़ी नहीं थी.
बाहरी कारणों का असर
पीडब्ल्यूसी के विशेषज्ञों ने बताया कि ईवी की बिक्री बाहरी कारणों पर निर्भर करती है. चीन में साल के अंत में "स्क्रैपिंग प्रीमियम" ने बिक्री को बढ़ावा दिया.
यूरोपीय संघ का भविष्य
जर्मनी की मंदी ने पूरे यूरोपीय संघ के बाजार को प्रभावित किया है लेकिन कार्बन उत्सर्जन के नियमों को पूरा करने के लिए कई गाड़ियां 2025 की शुरुआत में पंजीकृत कराई जाएंगी. इससे नए साल में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.
हाइब्रिड गाड़ियों का उछाल
प्लग-इन हाइब्रिड की बिक्री 56 फीसदी बढ़कर 62 लाख हो गई है. बिना प्लग वाले हाइब्रिड की बिक्री में 18 फीसदी का इजाफा हुआ, जिससे यह 89 लाख तक पहुंच गई.