रहने के लिए भारत के सबसे अच्छे शहर
मर्सर सर्वे ने साल 2023 के रहने के लिहाज से सभी देशों के शहरों की सूची जारी की है. जानिए भारतीय शहरों की क्या स्थिति है.
हैदराबाद
मर्सर सर्वे दुनिया भर के शहरों में क्वालिटी ऑफ लिविंग के आधार पर सूची जारी करता है. इस सूची में ऑस्ट्रिया का विएना शहर पहले पायदान पर है. अगर भारतीय शहरों की बात की जाए तो हैदराबाद इस सूची में 153वें स्थान पर है.
पुणे
महाराष्ट्र का पुणे शहर इस रैंकिंग में 154वें स्थान पर है.
बैंग्लुरू
बैंग्लुरू इस सूची में 156 नंबर पर आया है.
चेन्नई
रैंकिंग में चेन्नई को 161वां स्थान मिला है.
भारत के बाकी शहर
रहने के लिए बाकी भारतीय शहरों में मुंबई 164वें स्थान पर है. वहीं कोलकाता 170 और दिल्ली 172वें स्थान पर है.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें